विज्ञापन

Maharaja Box Officer Collection In China: चीन में भारत के महाराजा की शानदार झांकी, आने वाली है नोटों की सूनामी

Maharaja Box Officer Collection In China: साउथ सिनेमा की फिल्म महाराजा इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक हैं. विजय सेतुपति की इस फिल्म ने भारत में शानदार कमाई की थी.

Maharaja Box Officer Collection In China: चीन में भारत के महाराजा की शानदार झांकी, आने वाली है नोटों की सूनामी
Maharaja Box Officer Collection In China: चीन में भारत के महाराजा की शानदार झांकी
नई दिल्ली:

Maharaja Box Officer Collection In China: साउथ सिनेमा की फिल्म महाराजा इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक हैं. विजय सेतुपति की इस फिल्म ने भारत में शानदार कमाई की थी. महाराजा की शानदार कहानी को देखते हुए इस फिल्म को अब चीन में रिलीज किया जा रहा है. विजय सेतुपति की यह फिल्म 29 नवंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. महाराजा चीन में 40,000 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है.

चीन में किस नाम से रिलीज हो रही है महाराजा ?

चीन में विजय सेतुपति की यह फिल्म Yin Guo Bao Ying के नाम से रिलीज होगी. महाराजा ने रिलीज से पहले 2.35 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय सेतुपति की इस फिल्म ने चीन के अंदर एडवांस बुकिंग में पहले दिन 1.09 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि दूसरी दिन महाराजा ने एडवांस बुकिंग में 1.26 करोड़ रुपये कमाए थे. अब तक इस फिल्म के 45,600 टिकट बिक चुके हैं. कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि विजय सेतुपति की यह फिल्म चीन में अच्छी कमाई कर सकती है. 

महाराजा ने भारत में की थी कितनी कमाई ?

आपको बता दें कि चीन का फिल्म बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, और भारतीय फिल्मों को वहां बढ़ती हुई लोकप्रियता मिल रही है. महाराजा ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 106 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया जो कि फिल्म के 25 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले लगभग चार गुना था. विजय सेतुपति की इस फिल्म का निर्देशन नितिलन सामीनाथन ने किया है जबकि विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, अनुराग कश्यप और नटराज सुब्रमण्यन लीज रोल में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com