विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2025

माधुरी की हमशक्ल कही जाती थी यह मुस्लिम एक्ट्रेस, अक्षय के साथ दी हिट, पीक पर छोड़ा करियर, प्रेग्नेंट होने के बाद हिंदू क्रिकेटर से रचाई शादी

माधुरी दीक्षित की इस हमशक्ल ने 5 साल के बॉलीवुड करियर में 17 फिल्मों में काम किया था.

माधुरी की हमशक्ल कही जाती थी यह मुस्लिम एक्ट्रेस, अक्षय के साथ दी हिट, पीक पर छोड़ा करियर, प्रेग्नेंट होने के बाद हिंदू क्रिकेटर से रचाई शादी
माधुरी की हमशक्ल कही जाती थी यह मुस्लिम एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस ऐसी भी थी, जो माधुरी दीक्षित की तरह खूबसूरत या कहे उनकी हमशक्ल थी. इस एक्ट्रेस ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था. इसने जान तेरे नाम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दी थी, लेकिन इस अदाकारा से बड़ी गलती हो गई. दरअसल, करियर के पीक में इस हसीना ने एक क्रिकेटर से शादी रचा ली और फिर क्या था, एक्ट्रेस का बना-बनाया फिल्म करियर बर्बाद हो गया. इस एक्ट्रेस को देखने के बाद सबसे पहले आपके जेहन में माधुरी का ही नाम आएगा. इसकी खूबसूरती और अदाएं हुबहू माधुरी दीक्षित जैसी थी. कौन है यह हसीना और इसने किस क्रिकेटर से रचाई थी शादी, आइए जानते हैं.

जानें इस हसीना का नाम

दरअसल, बात हो रही है एक्ट्रेस फरहीन खान की, जिन्होंने रोनित रॉय स्टारर फिल्म जान तेरे नाम में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था. फरहीन की यह डेब्यू फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया था. यकीन नहीं करेंगे इस फिल्म के गाने आज भी सुन लें तो मन में प्यार की अलख जाग जाएगी. डेब्यू फिल्म से छाईं फरहीन को छोटी माधुरी का नाम मिला था. डेब्यू फिल्म के कुछ समय बाद ही फरहीन की मुलाकात इस पूर्व इंडियन क्रिकेटर से हुई, जो पहले से ही एक बच्चे के पिता थे. इस क्रिकेटर का दिल फरहीन पर आ गया था और डेटिंग पर ज्यादा वक्त जाया ना करते हुए इसने एक्ट्रेस से शादी रचा ली. गौरतलब है कि एक्ट्रेस शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.

किस क्रिकेटर से रचाई शादी?

बात कर रहें पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की, जिन्होंने फरहीन से साल 1994 में शादी रचाई थी. इस शादी से फरहीन बेहद खुश थीं. फरहीन के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में महज 5 साल में 17 फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने करियर के पीक में शादी कर घर बसा लिया था. उस वक्त बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित, दिव्या भारती, काजोल, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन जैसी हीरोइन भी दर्शकों को अपना दिवाना बना रही थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com