विज्ञापन
This Article is From May 03, 2025

ग्लोबल ऑडियंस के लिए 9 फिल्में प्रोड्यूस करेगा लाइका ग्रुप और महावीर जैन फिल्म्स, नागजिला भी है शामिल

WAVES 2025 में प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, लाइका ग्रुप (यूके-यूरोप) और महावीर जैन फिल्म्स ने ग्लोबल ऑडियंस के लिए 9 भारतीय फीचर फिल्मों का निर्माण करने के लिए साझेदारी की है.

ग्लोबल ऑडियंस के लिए 9 फिल्में प्रोड्यूस करेगा लाइका ग्रुप और महावीर जैन फिल्म्स, नागजिला भी है शामिल
9 भारतीय फीचर फिल्मों का निर्माण करने के लिए साझेदारी
नई दिल्ली:

यूके और यूरोप स्थित लाइका ग्रुप के प्रोडक्शन ब्रांच लाइका प्रोडक्शंस, जिसने रजनीकांत के साथ "रोबोट 2.0", मणिरत्नम के साथ "पोन्नियिन सेलवन I और II" जैसी बड़ी बजट की फिल्में बनाई हैं, और महावीर जैन फिल्म्स, जो ग्लोबल एंटरटेनमेंट मंच पर भारतीय कहानी कहने को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित है, ने अगले 2-3 वर्षों में 9 ऐसी प्रभावशाली फिल्मों के निर्माण के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. यह सहयोग भारत को विश्वव्यापी सामग्री निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की WAVES पहल के अनुरूप है.

लाइका ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अलीराजा सुबास्करन ने महावीर जैन के साथ मिलकर WAVES शिखर सम्मेलन में सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नवीस और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन से मुलाकात की और अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

Latest and Breaking News on NDTV

सुबास्करन और महावीर जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत वास्तव में भाग्यशाली है कि उसे ऐसा दूरदर्शी, गतिशील और संवेदनशील प्रधानमंत्री मिले हैं. यह वास्तव में बेस्ट है. भारत की समृद्ध संस्कृति, दर्शन और ज्ञान को सिनेमाई प्रतिभा के साथ दुनिया तक ले जाने और शक्तिशाली सामग्री के साथ अधिक प्रेम, करुणा और एकता फैलाने का समय आ गया है. ये फिल्में माननीय प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हमारी कृतज्ञता व्यक्त करने का एक छोटा सा तरीका है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अथक और शानदार ढंग से काम कर रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

लाइका ग्रुप, एक विविधतापूर्ण बहुराष्ट्रीय निगम है जो 23 देशों में दूरसंचार, स्वास्थ्य सेवा, यात्रा, मनोरंजन और अन्य क्षेत्रों में काम कर रहा है. राजश्री प्रोडक्शंस के साथ "ऊंचाई" के लिए मशहूर महावीर जैन फिल्म्स की आगामी परियोजनाएं हैं, जिनमें करण जौहर के साथ कार्तिक आर्यन अभिनीत "नागजिला", सिद्धार्थ आनंद के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय थ्रिलर, जिसमें गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के रूप में विक्रांत मैसी हैं, इम्तियाज़ अली के साथ एक दोस्ती पर आधारित फिल्म और ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की बायोपिक शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com