विज्ञापन

अगर डायरेक्टर और आमिर खान ने मिलकर नहीं उठाया होता ये कदम तो 7 घंटे 30 मिनट की होती लगान

लगान फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. ये आमिर खान की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है. लेकिन आप जानते हैं शुरू में लगान कितनी लंबी फिल्म थी और किस तरह कम किया गया.

अगर डायरेक्टर और आमिर खान ने मिलकर नहीं उठाया होता ये कदम तो 7 घंटे 30 मिनट की होती लगान
आमिर खान की लगान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की यादगार फिल्म लगान (2001) एक शानदार फिल्म है. आमिर खान की ये फिल्म ना सिर्फ अपनी कहानी और संगीत के लिए मशहूर हुई, बल्कि इसके पीछे की अनकही कहानियां भी उतनी ही रोचक हैं. लगान को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था. इसमें क्रिकेट को कुछ इस दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया था कि दर्शकों का खूब प्यार मिला. यही नहीं आमिर खान की लगान तो ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल हुई थी, हालांकि कोई पुरस्कार नहीं जीत सकी. लेकिन आप जानते हैं कि फिल्म का फर्स्ट कट कितना लंबा था?

आमिर खान की लगान की ड्युरेशन

अगर लगान को कसकर एडिट नहीं किया गया होता तो इस एक फिल्म को देखने के लिए आपका पूरा दिन खर्च हो सकता है. लगान का फर्स्ट कट पूरे 7 घंटे 30 मिनट का था. निर्देशक आशुतोष गोवारीकर ने इस फिल्म को शुरू में इतना बड़ा बनाया था कि इसे देखने के लिए एक दिन चाहिए होता. फर्स्ट कट के 7 घंटे 30 मिनट का होने की वजह थी आशुतोष गोवारीकर का हर किरदार और सीन को गहराई देना, इसमें गांव के हर व्यक्ति की कहानी, क्रिकेट मैच की बारीकियां और ब्रिटिश शासन की क्रूरता को विस्तार से दिखाया गया था. लेकिन इतनी लंबी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना संभव नहीं था. आमिर खान, जो फिल्म के निर्माता भी थे, और गोवारीकर ने मिलकर इसे 3 घंटे 44 मिनट में समेटा.

आमिर खान की लगान की कहानी

लगान की कहानी 1893 के भारत में सेट है, जहां एक गांव के लोग ब्रिटिश शासकों के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलकर लगान माफी की जंग लड़ते हैं. इस फिल्म में आमिर खान के साथ ग्रेसी सिंह, रघुबीर यादव और ब्रिटिश अभिनेता पॉल ब्लैकथॉर्न जैसे कलाकार थे. लगान की शूटिंग भी अपने आप में एक चुनौती थी. गुजरात के कच्छ में एक गांव बनाया गया, जहां 40 डिग्री की गर्मी में शूटिंग हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com