
Google Doodle Lachhu Maharaj: लच्छू महाराज के जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लच्छू महाराज का 74वां जन्मदिन आज
गूगल ने डूडल बनाकर किया याद
कहलाए 'तबला के जादूगर'

भारत के सुप्रसिद्ध क्लासिकल डांसर और कथक कोरियोग्राफर लच्छू महाराज (Lachhu Maharaj) का जन्म 16 अक्टूबर, 1944 को हुआ था. लच्छू महाराज का परिवार संगीत से जुड़ा हुआ था. उन्होंने अपने पिता वासुदेव महाराज से तबला वादन की ट्रेनिंग ली. ट्रेनिंग के दौरान बेहद कम उम्र में उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया था. 8 साल की उम्र में लच्छू महाराज (Lachhu Maharaj) ने अपना हुनर दिखाया और 'तबला के जादूगर' के नाम से मशहूर हुए. Google Doodle के जरिये लच्छू महाराज को याद किया गया है.
Video: भरी गर्मी में चश्मा पहनकर निकलीं मलाइका अरोड़ा, करण जौहर ने पूछी कीमत तो ऐसे मारा ताना
पंडित लच्छू महाराज (Lachhu Maharaj) का सहयोग भारतीय सिनेमा में भी रहा है. उन्होंने कई प्रसिद्ध फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी भी की है. 'महल (1949)', 'मुगल-ए-आजम (1960)', 'छोटी छोटी बातें (1965)' और 'पाकीजा (1972)' जैसी फिल्मों में वह जुड़े.
साल 1957 में उन्हें 'संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया, जिसे कलाकारों के प्रदर्शन के लिए उच्चतम पुरस्कार माना जाता है. लच्छू महाराज लखनऊ में स्थित उत्तर प्रदेश सरकार के कथक केंद्र के संस्थापक निदेशक भी रहे.
सपना चौधरी के पेरेंट्स की तरह क्या वह भी करेंगी लव मैरिज, हरियाणवी सिंगर ने दिया ऐसा जवाब...
गूगल ने लच्छू महाराज (Lachhu Maharaj) के जन्मदिवस के मौके पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया है, जो साजिद सेख द्वारा तैयार किया है. इस डूडल में लच्छू महाराज की तस्वीर को गूगल के प्राथमिक रंग नीला, लाल, पीला और हरा को मिलाकर तैयार किया गया है. डूडल में लच्छू महाराज तबला बजाते नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर मुस्कराहट और आंखों पर संतुष्टि साफ देखी जा सकती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं