विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2025

करीना-सैफ पर किस बात को लेकर भड़के कुमार विश्वास? बोले- 'वो लफंगा जिसने...'

बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल को लेकर दिया गया कुमार विश्वास का बयान सुर्खियों में था, तो वहीं अब सैफ अली खान और करीना कपूर को लेकर दिए एक बयान के लिए वह सुर्खियों में आ गए हैं.

सैफ-करीना पर भड़के कुमार विश्वास

नई दिल्ली:

देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियों पर दिए गए अपने बयानों को लेकर कुमार की चर्चा होती रही है. बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल को लेकर दिया गया उनका बयान सुर्खियों में था, तो वहीं अब सैफ अली खान और करीना कपूर को लेकर दिए एक बयान के लिए वह सुर्खियों में आ गए हैं. कुमार विश्वास ने करीना और सैफ के बेटे का नाम तैमूर रखने पर आपत्ति जताई.

एक कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास बिना किसी का नाम लिए करीना कपूर और सैफ अली खान की ओर इशारा करते हुए तंज कसते हैं. कुमार कहते हैं, 'मुझे पता है कि लोग यहां टिप्पणियां रिकॉर्ड करने के लिए बैठे हैं. लेकिन मैं कह दूं कि माया नगरी में बैठने वालों को ये समझना होगा कि देश क्या चाहता है.'

करीना और सैफ पर साधा निशाना

वह आगे कहते हैं, 'अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो हम बनाएंगे- हिरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, ये चलेगा नहीं. इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते. रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते. तुम्हें एक ही नाम मिला.'

‘खलनायक तक नहीं बनने देंगे'

कुमार विश्वास बस इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ‘जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हमारे देश में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए. अब अगर इसे हीरो बनाओगे, तो हम इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com