विज्ञापन

वरुण धवन की बेबी जॉन का कितना है बजट, किसकी है रीमेक, कहां देख सकते हैं फ्री में- पढ़ें सारे डिटेल्स

Baby John Budget: वरुण धवन की बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. जानते हैं साउथ की किस फिल्म की है रीमेक और कहां देख सकते हैं मुफ्त में.

वरुण धवन की बेबी जॉन का कितना है बजट, किसकी है रीमेक, कहां देख सकते हैं फ्री में- पढ़ें सारे डिटेल्स
Baby John Budget: बेबी जॉन के बारे में पढ़ें सारे डिटेल्स
नई दिल्ली:

Baby John Budget: बेबी जॉन का टीजर सिंघम अगेन के साथ रिलीज किया गया था. बेबी जॉन फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बनाई गई है क्योंकि सिंघम अगेन की तरह भाईजान यानी सलमान खान बेबी जॉन में भी कैमियो करते नजर आएंगे. ये तो फिल्म रिलीज होने तक सस्पेंस ही रहेगा कि भाईजान क्या सिंघम अगेन की तरह बेबी जॉन में भी फैन्स को ठगते हैं या फिर कुछ सॉलिड लेकर आते हैं. लेकिन बेबी जॉन के टीजर को लेकर मिक्स रिस्पॉन्स रहा है. बेबी जॉन तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थेरी का रीमेक है.

बेबी जॉन का बजट लगभग 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी मशक्कत करनी होगी. लेकिन ये सवाल भी उठ रहे हैं कि बेबी जॉन ऐसी फिल्म की रीमेक है जिसका हिंदी डब वर्जन यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है. बेबी जॉन में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. कहामनी बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है. बेबी जॉन तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है, जो दर्शकों को पसंद आई थी. बेबी जॉन का निर्देशन कलीस ने किया है जबकि फिल्म के प्रो़ड्यूसर प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे हैं. बेबी जॉन  25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

थेरी तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें तलपती विजय लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर की है, जो एक रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित है और अपने बेटी के अपहरण के बाद एक खतरनाक अपराधी का पीछा करता है. फिल्म में एक्शन-पैक सीक्वेंस, भावनात्मक दृश्य और एक दिलचस्प कहानी का मिश्रण है. फिल्म में अन्य कलाकारों में समांथा रुथ प्रभु, के.बी. गणेश और बेनी ह्यूजेस शामिल हैं. 75 करोड़ रुपये के बजट वाली थेरी ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com