लैक्मे फैशन वीक के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अथिया शेट्टी के रैंप वॉक का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रिकेटर केएल राहुल ने पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की तारीफ की है और इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्ट इमोजी शेयर किया है.
इतना ही नहीं पति की इंस्टा स्टोरी को देखकर एक्ट्रेस ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिशेयर करते हुए लव यू लिखा है, जो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आने वाला है.
बता दें, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में हुई थी, जिसमें करीबी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. इसके अलावा शादी के बाद अथिया की खास दोस्त आकांक्षा रंजन, अंशुला कपूर, अनुष्का रंजन, कृष्णा श्रॉफ ने शादी की तस्वीरें शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. वहीं हाल ही में डिनर डेट पर दोनों को साथ देखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं