
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना 'मुरली की धुन पे' इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. जैसे ही गाना रिलीज हुआ, फैंस इसमें खो गए. गाने में खेसारी श्रीकृष्ण के अवतार में नजर आ रहे हैं और गोपियों के साथ रास रचाते हुए और बांसुरी की मधुर धुन पर थिरकते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस साल जन्माष्टमी 15 अगस्त को मनाई जाएगी, लेकिन खेसारी लाल का ये गाना त्योहार से पहले ही भक्तिमय माहौल बना चुका है. भोजपुरी इंडस्ट्री में त्योहारों के लिए गाने बनना आम बात है, लेकिन "मुरली की धुन पे" ने खास पहचान बना ली है. इस गाने ने धार्मिक भावना के साथ इसे इतना एंटरटेनिंग बनाया है कि लोग इस गाने में झूमने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
व्यूज की बारिश, बन रहे हैं रील्स और स्टेटस
अब तक इस गाने को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जो भी एक बार इसे सुनता है, वो इसकी धुन में खो जाता है. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं और स्टेटस में भी इस्तेमाल कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जन्माष्टमी तक ये गाना कई और मिलियन व्यूज पार कर जाएगा.
खेसारी का कृष्ण अवतार फैंस को भाया
गाने में खेसारी न सिर्फ भक्ति रस में डूबे हैं बल्कि प्रेमी जोड़ों को श्रीकृष्ण की भक्ति से जोड़ते नजर आते हैं. उनका डांस, एक्सप्रेशन और एनर्जी एक बार फिर साबित कर देती है कि क्यों वो भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े एंटरटेनर माने जाते हैं.
हिट मशीन खेसारी
चाहे फिल्में हों या म्यूजिक वीडियो, खेसारी लाल यादव हर जगह छाए रहते हैं.उनकी मौजूदगी ही किसी भी गाने को हिट बनाने के लिए काफी है. 'मुरली की धुन पे' इसका एक और उदाहरण है, जो रिलीज़ होते ही वायरल हो गया और अब जन्माष्टमी का एंथम बनता जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं