विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2018

Karva Chauth 2018: आपने भी रखा है करवा चौथ का व्रत तो यहां देखें पूरी व्रत कथा

Karva Chauth 2018: करवा चौथ (Karva Chauth) के दिन व्रत कथा पढ़ना अनिवार्य माना जाता है. करवा चौथ की कई कथाएं हैं, लेकिन सबका मूल एक ही है.

Karva Chauth 2018: आपने भी रखा है करवा चौथ का व्रत तो यहां देखें पूरी व्रत कथा
करवा चौथ (Karva Chauth) व्रत कथा
नई दिल्ली: Karva Chauth 2018: करवा चौथ (Karva Chauth) के दिन व्रत कथा (Vrat Katha) पढ़ना अनिवार्य माना जाता है. करवा चौथ (Karva Chauth) की कई कथाएं हैं, लेकिन सबका मूल एक ही है. करवा चौथ का व्रत आज यानी 27 अक्टूबर को पूरे देशभर में महिलाएं निर्जल व्रत रखकर मनाएंगी. पत्नी अपने पति की लंबी आयु और संकट से बचाए रखने के लिए यह व्रत रखती हैं. बॉलीवुड फिल्मों में भी ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिसमें करवा चौथ का जिक्र किया गया है. हालांकि बॉलीवुड की 80 की दशक में आई एक फिल्म जिसका नाम ही 'करवा चौथ' (Karva Chauth 2018) था. आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में करवा चौथ के व्रत से जुड़ी शानदार दृश्य दर्शाए गए हैं. करवा चौथ (Karva Chauth) फिल्म साल 1978 में आई थी, और इसे राम लाल हंस ने डायरेक्ट किया था.

Baazaar Box Office Collection Day 1: नहीं दिखी 'बाजार' में तेजी, सैफ अली खान ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

करवा चौथ (Karva Chauth) फिल्म व्रत में पढ़ी जाने वाली कथा से मिलती-जुलती कहानी है. इस फिल्म में मंगला नाम की महिला सीतापुर में अपनी विधवा मां और सात भाइयों के साथ रहती है. वह आनंद नाम के शख्स को सड़क पर गंभीर रूप से घायल स्थिति में पाती है और फिर उसकी देखभाल करना शुरू कर देती है. दोनों अंततः शादी कर लेते हैं. इस बीच कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, हालांकि यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. लगभग 40 साल पुरानी फिल्म 'करवा चौथ' (Karva Chauth 2018) फिल्म में कानन कौशल, आशीष कुमार, रमेश देव, भगवान दादा, जगदेव भाम्ब्री, पद्मा चव्हाण जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है.

देखें ये फिल्म-


#MeToo: जैकलीन फर्नांडिस ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- कभी-कभी हमारे अपने घर में भी...

इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर सी अर्जुन और राजू नाइक थे, जबकि गानें ऊषा मंगेशकर, महेंद्र कपूर और जसपाल सिंह ने गए थे. ऐसे तो आज के दौर में कई ऐसी फिल्में आई हैं, जिसमें करवा चौथ (Karva Chauth 2018) के दृश्य को दिखाए जाते हैं, लेकिन व्रत का महत्व कहीं नहीं दिखाया जाता. बता दें, करवा चौथ का व्रत बिना कथा के पूरा नहीं होता. महिलाएं करवा चौथ के दिन शाम को एक साथ बैठ कथा का पाठ करती हैं और कुछ महिलाएं कथा पढ़ने के बाद पानी या चाय पी लेती है. वहीं, कुछ महिलाएं कथा पढ़ने के बाद चांद निकलने का इंतज़ार करती है. करवा चौथ (Karva Chauth) के दिन चांद निकलने के बाद वो छलनी लेकर चांद और अपने पति को देखकर व्रत खोलती हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com