विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंचीं फैंस की इतनी भीड़, एक्टर की एक झलक पाने के लिए लटक गए गेट पर

फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद से कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग पहले से काफी ज्यादा हो गई है. आलम यह है कि अभिनेता जहां जाते हैं फैंस की भीड़ उनसे मिलने और उन्हें देखने के मिले जुट जाती है.

कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंचीं फैंस की इतनी भीड़, एक्टर की एक झलक पाने के लिए लटक गए गेट पर
कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:

फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद से कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग पहले से काफी ज्यादा हो गई है. आलम यह है कि अभिनेता जहां जाते हैं फैंस की भीड़ उनसे मिलने और उन्हें देखने के मिले जुट जाती है. इसका जाता उदाहरण हरियाणा में देखा गया है. इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह इस फिल्म की शूटिंग के लिए हरियाणा पहुंचें. राज्य के फैंस को जैसे ही पता चला कि कार्तिक आर्यन हरियाणा में हैं तो उनके फैंस की भीड़ शहजादा की लोकेशन पर पहुंच गई.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो फिल्म शहजादा की शूटिंग लोकेशन का है. लोकेशन के बाहर फैंस की भीड़ देखने को मिल रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन फैंस की इस भीड़ को देख काफी खुश हो रहे हैं. वहीं वह फैंस के पास जाते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. फैंस की भीड़ गेट पर पूरी तरह से लटकी दिखाई दे रही है. 

दिग्गज अभिनेता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कार्तिक आर्यन के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें उनकी फिल्म शहजादा की तो यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन नजर आने वाली हैं. इन दोनों कलाकारों की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुआ है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के फैंस फिल्म शहजादा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए किया आवेदन: सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com