
आज दुनिया भर में भाई-बहन रक्षा बंधन का पावन पर्व बहुत धूमधाम से मना रहे हैं. आम हों या खास हर कोई आज ही प्यार भरे त्यौहार के रंग में रंगा हुआ है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी भाई बहन का ये फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मना रही है. सोनम कपूर, हुमा कुरैशी, अनन्या पांडे, सोहा अली खान जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने अपने भाइयों को राखी बांधी और उन खास लम्हों को सोशल मिडिया पर फैंस के साथ शेयर भी किया. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रक्षाबंधन की बेहद क्यूट तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में बहन के पैर छूते हुए कार्तिक ने कह दी बहुत ही प्यारी सी बात..
कार्तिक आर्यन ने बहन को दिया नया नाम
बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है कई बॉलीवुड सितारे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए राखी की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं इसी कड़ी में बॉलीवुड के सुपर हैंडसम और डैशिंग एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी अपनी बहन को कृतिका के साथ राखी की कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. भूल भुलैया 2 एक्टर ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए बहुत ही प्यारा कैप्शन ही लिखा है..उन्होंने लिखा, 'हैप्पी राखी हमेश मेरी रक्षा करने वाली'. इन तस्वीरों में कार्तिक अपनी बहन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों भाई बहन के चेहरे पर मुस्कराहट देखी जा सकती है. कृतिका भाई की आरती उतार उनकी कलाई पर राखी बांधती हुई नज़र आ रही हैं. इन प्यारी सी तस्वीरों में कार्तिक और कृतिका के बॉन्डिंग की झलक देखने को मिल रही है.
कृतिका और कार्तिक की क्यूट बॉन्डिंग ने जीता फैंस का दिल
तस्वीरों में जहां कार्तिक आर्यन ने रक्षा बंधन के जश्न के लिए बेबी पिंक राउंड नेक जम्पर और ब्लैक स्किन-टाइट डेनिम जींस को चुना, वहीं उनकी बहन फ्लोरल स्लीवलेस टॉप और फ्लेयर्ड ब्लू डेनिम जींस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.. वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक को आखिरी बार अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म भूल भुलैया 2 में देखा गया था. भूल भुलैया 2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. कार्तिक के पास अपकमिंग कई प्रोजेक्ट भी हैं. उनके पास अलाया एफ के साथ फ्रेडी, कृति सेनन के साथ शहजादा, कियारा आडवाणी अभिनीत सत्यप्रेम की कथा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं