विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2018

Trailer Karenjit Kaur: सनी लियोन की पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने तक की जर्नी है 'करनजीत कौर', ट्रेलर हुआ वायरल

Sunny Leone (सनी लियोन) पर बन रही बायोपिक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वेब सीरीज के जरिए सनी लियोन के पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखने से लेकर बॉलीवुड में एंट्री तक को दिखाया जाएगा.

Trailer Karenjit Kaur: सनी लियोन की पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने तक की जर्नी है 'करनजीत कौर', ट्रेलर हुआ वायरल
सनी लियोन की बायोपिक 'Karenjit Kaur The Untold Story of Sunny Leone' में दिखेंगे उनकी लाइफ के अनजाने पहलू
नई दिल्ली: पोर्न स्टार (Porn Star) से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन (Sunny Leone) पर बन रही बायोपिक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वेब सीरीज के जरिए एडल्ट स्टार बनने से लेकर बॉलीवुड में एंट्री लेने तक के सफर दिखलाया जाएगा. सनी लियोन पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) में किस तरह आईं, और क्या हालात थे ये भी इसमें दिखाया गया है. विदेश में बचपन के दिनों SunnyLeone (सनी लियॉन) का स्कूल के दोस्तों द्वारा बॉडी शेम का शिकार होना, घर में पैसे की कमी की वजह से एडल्ट स्टार बनने तक की पूरी कहानी अब वेब सीरीज की जरिए स्क्रीन पर आएगी. वेब सीरीज ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन (Karenjit Kaur: The Untold Story of Sunny Leone)’ 16 जुलाई को जी5 के ऐप पर रिलीज की जाएगी. ट्रेलर में बचपन, परिवार और पोर्न स्टार बनने के सफर को दिखाया गया है.

सनी लियोन के बाद बनियान के ऐड पर बेकाबू होकर थिरकीं भोजपुरी एक्ट्रेस, कहा- ये लंबा टिकेगी...

देखें ट्रेलर-


सनी लियोन कैसे पोर्न इंडस्ट्री छोड़ बॉलीवुड में आकर विवादों से घिर जाती हैं, इसकी कहानी भी परदे पर दिखाई जाएगी. सनी ने ट्विटर पर इसका वीडियो जारी करते हुए बताया कि सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से होगी.

सनी लियोन की इस वेब सीरीज को लेकर सरगर्मियां पहले ही तेज हो चुकी हैं. इसमें उनकी अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक की जर्नी को दिखाया जाएगा. इस सीरीज में उनके जीवन के कई रहस्यों पर से पर्दा उठ सकेगा, और उनकी जिंदगी और संघर्ष के अहम पहलू भी नजर आएंगे. 

बच्चों को नाना-नानी का आशीर्वाद दिलाने गंगा घाट पहुंची सनी लियोन, फोटो हुई वायरल
 
सनी लियोन ने 2011 में ‘बिग बॉ 5’ के जरिये भारत में कदम रखा था, और वह घर-घर जाना पहचाना चेहरा बन गई थीं. बिग बॉस के दौरान ही महेश भट्ट ने उन्हें ‘जिस्म 2’ ऑफर कर दी थी. सनी लियोन 'स्पिलिट्सविला' में भी नजर आईं, और उन्होंने एकता कपूर के साथ ‘रागिनी एमएमएस 2’ की और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com