
‘सजना सोहने जिहा’ सॉन्ग में कपिल शर्मा की बहन पूजा देवगन (हरे सूट में)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
24 नवंबर को रिलीज हो रही है फिल्म
बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं कपिल
पीरियड फिल्म है 'फिरंगी'
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार को था इंतजार पर कपिल शर्मा नहीं पहुंचे शो में, जानें क्या है वजह
इन तीनों ने ही इस गाने की शूटिंग को काफी इन्जॉय किया और तीनों ने ही कैमरे को बहुत ही बेहतरीन ढंग से फेस भी किया. हालांकि यह पहला मौका था लेकिन शूटिंग के दौरान लगा ही नहीं कि वे पहली बार कैमरे के सामने हैं. कपिल शर्मा ने कहा कि सेट पर परिवार का होना अपने आप में काफी मस्ती भरी चीज है. हालांकि उनकी स्पेशल अपियरेंस है लेकिन उन्होंने इसका पूरा मजा लिया. यह पहला मौका होगा जब कपिल शर्मा की पूरी फैमिली एक साथ परदे पर नजर आएगी.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss के घर पहुंचे कपिल शर्मा, सपना ने विकास को तो अर्शी ने हिना को मारी लात

कपिल ने 2015 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और 'किस किसको प्यार करूं' उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था और यह कॉमेडी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही थी. ‘फिरंगी’ में कपिल शर्मा की जोड़ी ईशिता दत्ता और मोनिका गिल के साथ नजर आएगी. 'फिरंगी' कपिल के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है. ‘फिरंगी’ 24 नवंबर को रिलीज हो रही है. कपिल शर्मा दो साल बाद सिल्वरस्क्रीन पर लौट रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं