बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपना चुनावी कैंपेन को लेकर चर्चा में हैं. वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सीट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं. अपनी चुनावी रैलियों में कंगना रनौत तरह के बड़े बयान भी दे रही हैं. बतौर एक्ट्रेस वह नौ साल से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रही हैं. कंगना रनौत की आखिरी हिट फिल्म तन्नू वेड्स मनु थी. इसके बाद उन्होंने एक दर्ज फ्लॉप फिल्में दी हैं. ऐसे में कंगना रनौत ने अपनी तुलना बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन से की है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक रैली में खुद की तुलना अमिताभ बच्चन से की है. उन्होंने कहा, सारा देश हैरान है, कि वो कंगना, चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं, ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान..., मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को कोई इंडस्ट्री में इतना प्यार और इतना सम्मान मिलता है तो वो मुझे मिलता है.' कंगना रनौत के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है.
Bollywood Main Amitabh Bachchan Sahab Ke Baad respect sirf Kangna Deedi Ko Milta Hai. Really? Ye Kabse Huwa! 🤪🤪🤪 pic.twitter.com/Ig5yOaqMX9
— KRK (@kamaalrkhan) May 5, 2024
गौरतलब है कि ऐसा कहा जा रहा है कि लगातार फ्लॉप फिल्मों के चलते कंगना रनौत ने राजनीति में एंट्री, लेकिन कुछ दिनों कंगना रनौत ने पहले इस पर सफाई देते हुए कहा था कि राजनीति में आने उनकी फ्लॉप फिल्मों की वजह से नहीं है. आपको बता दें कि कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म तेजस में नजर आई थीं. रिलीज से पहले यह फिल्म काफी चर्चा में रही थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आते ही तेजस बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी.
Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं