कंगना रनौत (Kangana Ranaut) उन चुनिंदा सितारों में से हैं, जो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपने विचारों से तो कई सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हाल ही में हिमाचल से वापस मुंबई आई हैं. इस दौरान उनके साथ पूरी सिक्योरिटी भी नजर आई. कंगना रनौत ने घर पहुंचते ही अपने घर की साफ-साफाई. उन्होंने इस दौरान अपनी तस्वीर भी फैन्स के बीच शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में उनके पास नए-नए शूज के कलेक्शन का ढेर सा लगा दिख रहा है.
Ever since I have come home, been only cleaning cleaning and cleaning. They say what you own, owns you as well, after incessant cleaning of days I feel like a slave of my own possessions. Hopefully I will be done today and enter 2021 like a Queen pic.twitter.com/EYyq1DeUKI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 31, 2020
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस फोटो में अपना वार्डरोब सेट करती दिख रही हैं. इस दौरान उनके ड्रेस और शूज का कलेक्शन दिख रहा है. फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा: "जब से घर आई हूं. तभी से सिर्फ सफाई, सफाई और सिर्फ सफाई ही कर रही हूं. कहा जाता है कि जिस चीज के आप मालिक होते हैं. वह चीज भी आपकी मालिक होती है. बहुत दिनों की सफाई के बाद लगता है कि अपनी ही चीजों की गुलाम हो गई हूं. आशा है कि मैं आज ये सब खत्म कर लूंगी और 2021 में एक रानी की तरह प्रवेश करूंगी."
New Year पर आलिया भट्ट की बहन शाहिन ने शेयर की क्यूट सी फोटो, लिखा- आने वाला साल खुशी से भरा हो
The amount of hostility I faced for standing up for my beloved city Mumbai baffled me, today I went to Mumba devi and Shri Siddhivinayak ji and got their blessings, I feel protected, loved and welcomed. Jai Hind Jai Maharashtra pic.twitter.com/sxT583P5w2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 29, 2020
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इस पोस्ट पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि कंगना रनौत जल्द ही 'थलाइवी' में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म 'तेजस' भी आने वाली है. साथ ही कंगना 'धाकड़' (Dhakaad) की तैयारियों में जुटी हुई हैं. कंगना रनौत पिछली बार फिल्म 'पंगा' में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं