विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2021

कंगना रनौत ने घर की बालकनी में करवाया फोटोशूट, दिखा पारंपरिक अंदाज

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्होंने सफेद साड़ी पहनी हुई है. कंगना ने मुंबई में कर्फ्यू के चलते अपने घर में रह कर ही यह फोटोशूट करवाया है.

कंगना रनौत ने घर की बालकनी में करवाया फोटोशूट, दिखा पारंपरिक अंदाज
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर पारंपरिक लुक में तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों मुंबई में जनता कर्फ्यू के चलते घर पर रहकर ही समय बिता रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मुंबई में जनता कर्फ्यू लगाया गया है. 'थलाइवी' स्टार कंगना फोटोशूट के मूड नजर आ रही है, उनका यह पारंपरिक अवतार लाजवाब है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut Latest Photo Shoot) ने हाल ही में घर में समय बिताते हुए अपने घर की बालकनी में फोटो क्लिक करवाई हैं. इन फोटो में उन्होंने सफेद साड़ी पहनी हुई है. उनका यह पारंपरिक लुक उनपर खूब अच्छा लग रहा है.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut)ने पारंपरिक लुक में तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ साझा की हैं. इन फोटो में वह सफेद और सुनहरे रंग की कसावू साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं. जिसके साथ उन्होंने शानदार हार और झुमके पहने हुए है. उनके बाल स्टाइल में बंधे हुए हैं और मेकअप काफी ग्लैमरस लग रहा है. कंगना अपनी बालकनी में फोटो खिंचवा रही हैं. फोटो शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में फना निजामी कानपुरी की एक शायरी लिखी है, 'वो मज़ा कहाँ वस्ल-ए-यार में लुत्फ़ जो मिला इंतज़ार में फ़िक्र-ए-आशियाँ, हर खिज़ा में की आशियाँ जला हर बाहर में- फ़ना निज़ामी'. उनकी इस पोस्ट पर उनके फैन्स भी उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)के काम के बारे में बात करे तो वह जल्द ही जे जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में अरविंद स्वामी के साथ दिखाई देंगी. यह फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन COVID 19 मामलों के कारण इसके रिलीज को स्थगित कर दिया गया है.  इसके अलावा कंगना सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित 'तेजस' में नजर आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com