बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरुवार को जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मानहानि मामले में जमानत दे दी है. जावेद अख्तर द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि केस (Defamation Case) की गुरुवार को सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जमानत दे दी. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मानहानि केस में कंगना रनौत के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ था, जिसे रद्द करवाने के लिए कंगना ने गुरुवार कोर्ट का रुख किया था. उन्होंने इस दौरान जमानत के लिए भी याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कंगना को जमानत दे दी.
Mumbai: Andheri Magistrate court grants bail to Kangana Ranaut in Javed Akhtar defamation matter.
— ANI (@ANI) March 25, 2021
She had appeared before court today and had sought cancellation of the bailable warrant issued against her. She had also applied for bail which was allowed by the court
(File pic) pic.twitter.com/KwW2FsTNzl
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर टेलीविजन साक्षात्कारों में कथित रूप से उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार टिप्पणियां करने पर पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने दावा किया था कि पिछले साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी साक्षात्कारों में बॉलीवुड में 'गुटबाजी' का उल्लेख करते हुए कंगना ने उनका नाम इसमें घसीटा था.
इस महीने की शुरुआत में इस मामले को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर टिप्पणी के लिए मुंबई में चल रहे तीन आपराधिक मामलों को हिमाचल ट्रांसफर करने की मांग को लेकर उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि अगर ट्रायल मुंबई में चलता है तो उनको शिवसेना नेताओं की निजी प्रतिशोध की वजह से जान का खतरा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं