विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2019

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को बताया करण जौहर की कठपुतली, बोलीं- सिर्फ पैसे कमाने से मतलब...

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म 'मणिकर्णिका (Manikarnika)'है, और फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से कंगना रनौत बहुत खुश भी हैं. कंगना ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर यूं गुस्सा निकाला है.

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को बताया करण जौहर की कठपुतली, बोलीं- सिर्फ पैसे कमाने से मतलब...
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर निकाला गुस्सा
नई दिल्ली:

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म 'मणिकर्णिका (Manikarnika)'है, और फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से कंगना रनौत बहुत खुश भी हैं. लेकिन बॉलीवुड की उनकी फिल्म को लेकर बेरुखी से वे काफी नाराज हैं. चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुकीं कंगना रनौत कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड के उनकी फिल्म को लेकर खामोश रहने पर उन्हें बख्शने के मूड में नहीं हैं. कंगना रनौत के इशारे पर अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आई हैं. हाल ही में आलिया भट्ट से 'मणिकर्णिका (Manikarnika)' बारे में पूछा गया था, लेकिन वह कोई भी जवाब देने से कन्नी काट गई थीं. आलिया भट्ट (Alia Bhatta) ने इतना ही कहा थाः 'मुझे नहीं लगता कि वे मुझे पसंद नहीं करतीं. मुझे नहीं लगता मैंने उन्हें गुस्सा करने के लिए कुछ जानबूझकर किया है. अगर मैंने कुछ ऐसा किया है तो मैं पर्सनल लेवल पर उनसे माफी मांग लूंगी.'

प्रिया प्रकाश वारियर के इस Video ने बदल डाली उनकी इमेज, फैन्स ने यूं निकाला गुस्सा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

आम्रपाली दुबे ने 'उड़ जाईबू ये मैना' पर देसी अंदाज में किया डांस, Video उड़ा रहा गरदा

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जब आलिया भट्ट के (Alia Bhatt) इस बयान के बारे में बताया गया तो कंगना रनौत ने दैनिक से बातचीत में कहा, 'मैंने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से बात की है और पूछा है कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि मणिकर्णिका मेरा निजी विवाद है. ये ऐसी फिल्म है जिस पर पूरा देश बात कर रहा है और हैरान हूं कि बॉलीवुड क्यों खामोश है. अगर मैं उनसे एक प्रासंगिक काम को प्रोत्साहित करने की रिक्वेस्ट कर सकती हूं तो आखिर क्योंकि वे फिल्म देखने से इतना डर रही हैं...मैंने कहा कि उन्हें कुछ गट्स दिखाने चाहिए और महिला सशक्तीकरण तथा राष्ट्रवाद की बात करने वाली फिल्म को सपोर्ट करना चाहिए...अगर उनकी अपनी कोई आवाज नहीं है और उनका पूरा अस्तित्व करण जौहर की कठपुतली बनना है तो मैं उन्हें सफल नहीं मानती...मैंने उनसे कहा कि अगर वे सिर्फ पैसा कमाने पर ही फोकस कर रही हैं, अपनी आवाज बुलंद करने पर नहीं तो उनकी सफलता के कोई मायने नहीं हैं. उम्मीद करती हूं कि उन्हें कामयाबी के सही मायने और अपनी जिम्मेदारी समझ आएगी. भाई-भतीजावाद से सिर्फ एक हाथ से दे और दूसरे से ले की परंपरा ही चलती है, उम्मीद करती हूं कि वे इससे ऊपर उठेंगी.'

Chocolate Day 2019: Valentine Week में चॉकलेटी शायरी से जीतें अपने Love को, चॉकलेट डे पर शायरी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia (@aliaabhatt) on

अमिताभ बच्चन को नहीं हो रहा इस बच्चे पर भरोसा, प्लेन के पायलट को यूं दे डाला ज्ञान- देखें Video

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. कंगना रनौत की फिल्म का बजट लगभग 105 करोड़ रु. (80 करोड़ रु. प्रोडक्शन और 25 करोड़ रु. प्रमोशन) बताया जाता है. 'मणिकर्णिका' को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने 40 करोड़ रु. में खरीदा है जबकि इसके सैटेलाइट राइट्स 25 करोड़ रु. में बिके हैं. इसके थिएटर राइट्स 65 करोड़ रु. में बेचे गए थे. इस तरह फिल्म रिलीज से पहले ही प्रॉफिट में आ चुकी थी. 
 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com