विज्ञापन
Story ProgressBack

2024 में साउथ की इन 8 फिल्मों के आगे बॉलीवुड की हर फिल्म को देनी होगी अग्निपरीक्षा, आखिरी वाली का नहीं कोई मुकाबला

South Upcoming Movies: 2024 की पहली छमाही लगभग समाप्त होने वाली है. 'शैतान', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'लापता लेडीज', 'आर्टिकल 370' और 'क्रू' जैसी कुछ ही फिल्में अपनी छाप इस दौरान छोड़ पाई.

2024 में साउथ की इन 8 फिल्मों के आगे बॉलीवुड की हर फिल्म को देनी होगी अग्निपरीक्षा, आखिरी वाली का नहीं कोई मुकाबला
'कल्कि 2898 एडी' से 'पुष्पा: द रूल' और 'वेट्टैयन' जैसी फिल्मों पर टिकी उम्मीद
नई दिल्ली:

South Upcoming Movies: 2024 की पहली छमाही लगभग समाप्त होने वाली है. 'शैतान', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'लापता लेडीज', 'आर्टिकल 370' और 'क्रू' जैसी कुछ ही फिल्में अपनी छाप इस दौरान छोड़ पाई. अब साल की दूसरी छमाही में 'पुष्पा: द रूल', 'कल्कि 2898 एडी' और 'वेट्टैयान' जैसी फिल्मों पर उम्मीदें टिकी हुई है. प्रभास, कमल हासन, अल्लू अर्जुन, धनुष और दुलकर सलमान आने वाले महीनों में अपनी एक्टिंग स्किल से इंडस्ट्री पर फिर से राज करने वाले हैं. यहां उन फिल्मों पर एक नजर डालें जो आगे रिलीज के लिए तैयार है:

'कल्कि 2898 एडी':

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज होगी. हिंदू पौराणिक कथाओं से प्रेरित इस फिल्म में प्रभास, कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कलाकार हैं. कथित तौर पर फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में डब वर्जन के साथ रिलीज किया जाएगा.

'लकी भास्कर':

वेंकी एटलुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्टर दुलकर सलमान है और कथित तौर पर यह जुलाई में रिलीज होगी. दुलकर के अपोजिट में एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी हैं. यह फिल्म तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम और हिंदी में डब वर्जन में रिलीज होगी.

'पुष्पा: द रूल':

सुकुमार द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. 'पुष्पा: द राइज' में एक्टिंग करने वाले एक्टर फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज होंगे.

'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम':

लीड एक्टर के तौर पर यह विजय की 68वीं फिल्म है. अपकमिंग भारतीय तमिल साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित है और 5 सितंबर को रिलीज होने की खबर है. 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' में प्रभुदेवा, प्रशांत और स्नेहा सहित कई कलाकार शामिल हैं. खबर है कि यह फिल्म मूल तमिल वर्जन के अलावा तेलुगु और हिंदी में भी डब वर्जन के साथ रिलीज होने वाली है.

'वेट्टैयन':

सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'वेट्टैयन' अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन भी हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में रजनीकांत एक मुस्लिम पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे. इसे तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा.

'देवरा: चैप्टर 1':

जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. हालांकि, कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म निर्धारित तिथि से एक या दो सप्ताह पहले रिलीज हो सकती है.

'कुबेर':

धनुष की 51वीं फिल्म, जिसमें नागार्जुन भी हैं, कथित तौर पर मुंबई में धारावी की मलिन बस्तियों पर आधारित एक सोशल ड्रामा है. फिल्म, जिसमें संदीप किशन और जिम सर्भ भी हैं, को तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है. खबर है कि फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी.

'कांतारा: चैप्टर 1':

2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' के प्रीक्वल में आदिवासी समुदाय के जीवन के बारे में जानकारी है. यह रहस्य में डूबी हुई कहानी है, जिसकी कोई आधिकारिक रिलीज डेट नहीं बताई गई है. हालांकि, खबर है कि इसे दिसंबर में रिलीज किया जाएगा.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
किंग हैं शाहरुख खान तो बॉक्स ऑफिस की क्वीन हैं दीपिका पादुकोण
2024 में साउथ की इन 8 फिल्मों के आगे बॉलीवुड की हर फिल्म को देनी होगी अग्निपरीक्षा, आखिरी वाली का नहीं कोई मुकाबला
Bhojpuri Film Trailer: भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना का ट्रेलर रिलीज, भाई-बहन के रिश्ते की इमोशनल कहानी
Next Article
Bhojpuri Film Trailer: भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना का ट्रेलर रिलीज, भाई-बहन के रिश्ते की इमोशनल कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;