अजय देवगन आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनके इस खास मौके पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी काजोल ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. काजोल ने अजय के साथ एक खूबसूरत सा फोटो शेयर किया है इसके साथ ही एक खास नोट भी लिखा है, लेकिन उनकी इस बधाई का अंदाज देख फैंस थोड़े कंफ्यूज़ हो गए हैं. फिल्हाल तो फैंस को इस तस्वीर पर खास कमेट्स देखे जा सकते हैं.
काजोल ने हाल ही में पति और जाने माने अभिनेता अजय देवगन के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है. इस तस्वीर के साझा करने के साथ ही वे लिखती हैं- 'मैं गुड़ी पड़वा नीत बोल गढ़वा! अजय:- जन्मदिन की बधाई तो देदे'. काजोल इस पोस्ट के माध्यम से बताना चाहती हैं कि उन्होंने अजय तो गुड़ी पड़वा की बधाई दी थी जन्मदिन की नहीं, जिसके बाद अजय उनके जन्मदिन पर विश करने को कहते हैं.
बता दें कि इस पोस्ट पर फैंस के खास रिएक्शन देखे जा सकते हैं. एक यूजर ने कहा ऐसे कौन विश करता है तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा क्या केमिस्ट्री है. बता दें कि इन दिनों अजय देवगन अपने प्रोजेक्ट को लेकर जमकर सुर्खियों में हैं वे 'RRR' में नजर आ चुके हैं इसके अलावा वे 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में भी वे नजर आए थे. इसके अलावा वे अब 'रनवे 34' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं