विज्ञापन

काजोल की नानी की 10 फोटो, गुजरे जमाने की सुपरस्टार, 5वीं देख कहेंगे- खानदानी है खूबसूरती

काजोल की नानी गुजरे जमाने की जानी मानी सुपरस्टार रही हैं, जिनकी खूबसूरती पर फैंस आज भी फिदा हो जाते हैं. 

काजोल की नानी की 10 फोटो, गुजरे जमाने की सुपरस्टार, 5वीं देख कहेंगे- खानदानी है खूबसूरती
काजोल की नानी की 10 खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली:

काजोल 90 के दशक का वो नाम हैं, जिन्होंने फैंस के दिलों में आज भी राज करती हैं. बहुत लोग जानते हैं कि काजोल की मम्मी तनुजा और मौसी नूतन गुजरे जमाने की सुपरस्टार रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि काजोल की नानी भी सुपरस्टार की गिनती में सबसे पहली थीं, जिन्होंने अपनी पर्दे पर अदायगी से फैंस का दिल जीत लिया. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शोभना समर्थ की, जिन्होंने जब महिलाओं को घर से अपनी मर्जी से निकलने की आजादी तक नहीं होती थी, तब बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. उन्होंने उस वक्त के सबसे बड़े हीरो के साथ स्क्रीन शेयर की और अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी गई.

आज यानी 17 नवंबर को शोभना समर्थ की 109वीं जयंती है. भारतीय अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता रहीं शोभना समर्थ का जन्म 17 नवंबर 1916 को बॉम्बे में (ब्रिटिश भारत) हुआ था.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें- जब काजोल की मम्मी ने लगाई थी देव आनंद को डांट, सुपरस्टार को आ गई थी हंसी, तनुजा को लगा लिया था गले...

उनकी मां रतनबाई शिलोत्री पहले से ही मराठी सिनेमा में सक्रिय थीं और गायन भी करती थीं, जबकि उनके पिता प्रभाकर शिलोत्री बैंक में काम करते थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

शोभना समर्थ का असल नाम सरोज शिलोत्री था. अभिनेत्री का शुरुआती जीवन बहुत कठिन रहा क्योंकि पिता की मौत के बाद वे अपनी मां के साथ बॉम्बे में अपने मामा के घर आ गईं और वहीं कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने फिल्मों में कदम रखा. 

Latest and Breaking News on NDTV

उनके मामा ने फिल्मों में काम करने का विरोध किया, क्योंकि फिल्मों में काम करने वाली लड़कियों को गलत नजर से देखा जाता था.

Latest and Breaking News on NDTV

उस वक्त रंगमंच या फिल्मों में महिलाओं का रोल करने के लिए पुरुष ही महिला बनते थे या सेक्स वर्कर महिला का किरदार निभाती थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा, इस पेशे में न तो ज्यादा वेतन मिलता था और न ही सम्मान. इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए शोभना समर्थ ने फिल्मों में कदम रखा. 

Latest and Breaking News on NDTV

शोभना समर्थ ने करियर की शुरुआत 1935 में आई फिल्म 'निगाह-ए-नफरत' से की. फिल्म उर्दू और मराठी में रिलीज हुई थी, लेकिन बाद में फिल्म हिंदी में भी आई. फिल्म पर्दे पर असफल रही, लेकिन शोभना पहली ही फिल्म से चर्चा में आ गई थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

वह 1937 में आई 'कोकिला', 1936 में आई 'दो दीवाने', 1938 में आई 'निराला हिंदुस्तान', और 1939 में आई 'पति पत्नी' समेत कई फिल्मों में दिखीं, लेकिन उन्हें पहचान 1943 में आई प्रसिद्ध फिल्म 'राम राज्य' से मिली, जिसमें उन्होंने मां सीता का रोल किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

एक्ट्रेस ने फिल्म निर्देशक कुमारसेन समर्थ से शादी की. कपल चार बच्चों के माता-पिता बने. उन्होंने बेटी नूतन, तनुजा, चतुरा और एक बेटे जयदीप की परवरिश की. 

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

नूतन और तनुजा, दोनों 1950-1980 के दशक की शीर्ष अभिनेत्रियां रहीं. इतना ही नहीं, इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए तनुजा की बेटी एक्ट्रेस काजोल मशहूर अभिनेत्री रही हैं और आज तक पर्दे पर उनका जलवा कायम है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com