विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2017

Kaalakaandi: कैंसर की खबर सुनते ही आपा खो बैठे सैफ अली खान, बदल डाला जिंदगी जीने का अंदाज

सैफ अली खान की फिल्म 'कालाकांडी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'कालाकांडी' का ट्रेलर देखकर यह बात साफ हो जाती है कि फिल्म डार्क कॉमेडी है.

Kaalakaandi: कैंसर की खबर सुनते ही आपा खो बैठे सैफ अली खान, बदल डाला जिंदगी जीने का अंदाज
सैफ अली खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
12 जनवरी को हो रही है रिलीज
हॉलीवुड मूवी से होगा मुकाबला
हॉरर और कॉमेडी की है टक्कर
नई दिल्ली: सैफ अली खान की फिल्म 'कालाकांडी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'कालाकांडी' के ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान के साथ होती है, और डॉक्टर उन्हें बताता है कि वे पेट के कैंसर से पीड़ित हैं. सैफ अली खान स्तब्ध रह जाते हैं, और उनकी जिंदगी जीने का अंदाज ही बदल जाता है. 'कालाकांडी' का ट्रेलर देखकर यह बात साफ हो जाती है कि फिल्म डार्क कॉमेडी है. फिल्म की कहानी मॉनसून की मुंबई की एक रात की है. यह जिदगी के अलग-अलग खाके से आने वाले छह लोगों की कहानी है. सैफ अली खान फिल्म में एकदम नए अंदाज में दिख रहे हैं. फिल्म में बोल्डनेस से भरपूर है, इसका अंदाजा इसी डायलॉग से लगाया जा सकता हैः "भाड़ में गई पीचएडी, भाड़ में गई स्कॉलरशिप, पूरे देश को कामसूत्र सिखा दूंगी."

Children's Day पर सैफ अली खान ने बेटे को दिया ऐसा गिफ्ट, कीमत जानकर आप कहेंगे OMG!



PHOTOS: तैमूर-मीशा से श्रीदेवी की बेटियों तक, दीवाली पर ऐसा था Star Kids का अंदाज

फिल्म के साथ अक्षत वर्मा बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. अक्षत वर्मा ने 'डेल्ही बैली' की कहानी लिखी थी.  फिल्म में सैफ अली खान के साथ दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला, अक्षय ओबेरॉय, ईशा तलवार, शहनाज ट्रेजरी, शिवम पाटिल, अमायरा दस्तूर, नारी सिंह और नील भूपलम शामिल हैं. '

Video: सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च की नई वेब सीरीज



कालाकांडी' 12 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस तरह यह डार्क कॉमेडी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म के साथ मुकाबले में फंस गई हैं. इस दिन 'विश अपॉन' रिलीज हो रही है, जो एक जादुई बॉक्स की कहानी है. जो सात इच्छाएं पूरी करता है, और हर एक इच्छा पूरी होने पर किसी करीबी की मौत हो जाती है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: