विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2024

सिक्स पैक एब्स वाले जूनियर एनटीआर कभी दिखते थे ऐसे, जब उड़ने लगा मजाक तो बॉडी पर की सॉलिड मेहनत

जूनियर एनटीआर कुछ ही साल पहले तक काफी गोलू मोलू नजर आते थे. खुद वो एक टीवी शो में उन्होंने कहा था कि मोटापे के चलते लोग उनका मजाक भी खूब उड़ाते थे.

सिक्स पैक एब्स वाले जूनियर एनटीआर कभी दिखते थे ऐसे, जब उड़ने लगा मजाक तो बॉडी पर की सॉलिड मेहनत
जूनियर एनटीआर का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान
नई दिल्ली:

जूनियर एनटीआर की फिटनेस देखकर कोई भी रश्क कर सकता है. शार्प जॉ लाइन, सिक्स पैक एब्स देखकर लगता है कि अजय देवगन का गाना सोलह का डोला, 46 की छाती- इन्हीं के लिए बना है. हालांकि वो जितने फिट आज नजर आते हैं. उतने फिट पहले नहीं थे. कुछ ही साल पहले तक वो काफी गोलू मोलू क्यूट स्टार नजर आते थे. खुद एक टीवी शो में उन्होंने कहा था कि मोटापे के चलते लोग उनका मजाक भी खूब उड़ाते थे. जिसके बाद उन्होंने बॉडी बनाने पर जी तोड़ मेहनत की और वो कामयाब भी हुए.

वायरल हुई पुरानी पिक

जूनियर एनटीआर की एक पुरानी पिक फिर से वायरल हो रही है. जिसमें वो उदय किरण के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. लवर बॉय उदय किरण 3 के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुई इस तस्वीर में उदय किरण काफी फिट लग रहे हैं. लेकिन जूनियर एनटीआर काफी गोलू मोलू से दिख रहे हैं. हालांकि वो तब भी सुपर स्टार ही थे. लेकिन फिटनेस के मामले में वो जरा पीछे थे.

फिटनेस की खातिर की मेहनत

इस फिटनेस को हासिल करने के लिए जूनियर एनटीआर ने खूब मेहनत की है. उन्होंने इंटेंस कार्डियो वर्कआउट किया. इसके अलावा वो हाई प्रोटीन डाइट पर भी रहे. उन्होंने अपनी डाइट में रोस्टेड चिकन और दूसरी प्रोटीन से भरपूर डाइट भी शामिल की. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया था कि उन्होंने जरूरी कार्ब्स से कभी तौबा नहीं की. वो अपने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट वीडियोज भी शेयर कर चुके हैं. जिसमें वो बहुत मेहनत करते दिखाई देते हैं. वो बता चुके हैं कि फिटनेस ट्रेनर लॉयड स्टीवंस की देखरेख में करीब तीन तीन घंटे वर्कआउट करते थे. कार्डियो के साथ साथ उन्होंने स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर भी पूरा ध्यान दिया. जिसकी वजह से वो ये फिटनेस हासिल करने में कामयाब हुए, जो आरआरआर मूवी में साफ दिखाई दी और फैन्स को इंप्रेस भी किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com