विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2018

Junglee की शूटिंग के दौरान प्रेशर में आए विद्युत जामवाल, ये सुपरस्टार बने वजह

विद्युत जामवाल आगामी एक्शन फिल्म 'जंगली' के लिए थोड़ा दबाव महसूस कर रहे हैं. ये हॉलीवुड फिल्म निर्माता चक रसेल की पहली भारतीय फिल्म है.

Junglee की शूटिंग के दौरान प्रेशर में आए विद्युत जामवाल, ये सुपरस्टार बने वजह
'जंगली' फिल्म में विद्युत जामवाल
नई दिल्ली: Baaghi टाइगर श्रॉफ को टक्कर देने आ गया ये एक्शन किंग, होली पर होगी ‘गदर 2’ रिलीज


विद्युत कहते हैं, "ये दोनों सुपरस्टार एक्शन के मास्टर हैं. हाल ही में जब स्टंट के दौरान मुझे सेट पर चोट आई और मैंने तुरंत ही शूटिंग शुरू कर दी तो मुझे खुद पर गर्व महसूस हुआ. इससे भी बड़ा मौका मेरे लिए वह था, जब चक ने कहा अगर कोई और एक्टर होता तो वह ब्रेक लेने की बात करता."



Baaghi 2 Trailer: टाइगर श्रॉफ के एक्शन का दीवाना हुआ PadMan, बताया- वन मैन आर्मी

विद्युत के बारे में चक ने कहा, "मैं पिछले पांच साल में चार बार भारत आ चुका हूं. मैं लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर से जुड़ी कहानियां बताना चाहता था. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 'द मास्क' की सफलता से मुझे समझ आया कि किस तरह एक्शन और कॉमेडी सीमा लांघ सकती है. मैंने कुछ नया करने की कोशिश की और 'द मास्क' में थोड़ा डांस और गीत जोड़ दिए. ऐसे में जब भारत के लिए मेरे पास दो कहानियां तैयार हो गईं तो मैं नए कलाकारों को मिलने के लिए उत्सुक था और इस खोज में मुझे विद्युत की प्रतिभा के बारे में पता चला. विद्युत मेरे लिए बहुत खास इंसान हैं जो मेरी फिल्म निर्माण शैली के लिए परफेक्ट हैं." 'जंगली' 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. 

(इनपुटः IANS)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: