विज्ञापन

जॉनी लीवर के हमशक्ल को देख हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग, धांसू एक्सप्रेशन ऐसी लगा ओरिजिनल से भी असली, लोग बोले- इसे लो फिल्म में

जॉनी लीवर का यह हमशक्ल हूबहू एक्टर की तरह दिख रहा है. जॉनी लीवर के इस हमशक्ल को देखने के बाद अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा कि कौन असली है और कौन नकली.

जॉनी लीवर के हमशक्ल को देख हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग, धांसू एक्सप्रेशन ऐसी लगा ओरिजिनल से भी असली, लोग बोले- इसे लो फिल्म में
जॉनी लीवर के इस हमशक्ल को देख आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल का ढेर लगा हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा अजय देवगन और शाहरुख खान के डुप्लीकेट हैं. अजय देवगन के हमशक्ल तो हर दूसरी रील में देखने को मिल जाते हैं, लेकिन अब बॉलीवुड के शानदार कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर का हमशक्ल सामने आया है. जॉनी लीवर का यह हमशक्ल हूबहू एक्टर की तरह दिख रहा है. जॉनी लीवर के इस हमशक्ल को देखने के बाद अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा कि कौन असली है और कौन नकली. जॉनी लीवर के इस डुप्लीकेट ने एक्टर की फिल्म का एक सीन रिक्रिएट किया है.

जॉनी लीवर का हमशक्ल 

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जॉनी लीवर का हमशक्ल पीला कुर्ता पायजामा और ब्लैक कोट पहने हुबहू एक्टर की तरह दिख रहा है. शक्ल और एक्सप्रेशन में यह शख्स जॉनी लीवर की तरह ही दिख रहा है. इस डुप्लीकेट ने टीवी में फिल्म का एक कॉमेडी सीन चला रखा है, जिसमें परेश रावल और जॉनी लीवर के बीच शानदार कॉमेडी देखने को मिल रही है. इस सीन पर जॉनी लीवर के डुप्लीकेट ने बेहतरीन लिप सिंक किया है. जॉनी लीवर के डुप्लीकेट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग खूब तालियां भी बजा रहे हैं. इसे अब तक 7 लाख 59 हजार लोगों ने लाइक कर लिया है.
 

जॉनी लीवर का हमशक्ल देख लोग कंफ्यूज

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, भाई आपने से बिल्कुल शानदार एक्ट किया है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि इसमें असली कौन सा है और नकली कौन सा है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'जॉनी के हमशक्ल को फिल्म में लेकर आओ'. चौथा यूजर लिखता है, 'बेहद शानदार भाई, मजा आ गया देखकर'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'मैं तो बिल्कुल कंफ्यूज हो गया हूं'. एक और लिखता है, 'बहुत बढ़िया बस 19-20 का ही फर्क है'. जॉनी लीवर के इस हमशक्ल को देख ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं और इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com