विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2018

श्रीदेवी को लेकर जाह्नवी कपूर ने शेयर की ये बात, बोलीं- 'मैंने अपनी मां से सीखा कि...'

जाह्नवी कपूर ने कहा कि आज हर महिला को अपनी खूबसूरती पर गर्व होना चाहिए और उन्हें इसे लेकर शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए.

श्रीदेवी को लेकर जाह्नवी कपूर ने शेयर की ये बात, बोलीं- 'मैंने अपनी मां से सीखा कि...'
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर
नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर ने कहा कि आज हर महिला को अपनी खूबसूरती पर गर्व होना चाहिए और उन्हें इसे लेकर शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए. जाह्नवी ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, ‘‘जब बात खूबसूरती की आती है तो हर महिला का अलग सफर होता है और उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए. उन्हें किसी को फॉलो करने की जरुरत नहीं है क्योंकि दो चीजें कभी एक जैसी नहीं हो सकती और इसी तरह इसे लेकर ग्लानि नहीं होनी चाहिए.’’ जाह्नवी को ब्यूटी ब्रांड नायका का एम्बेसडर बनाया गया है और वह इसे लेकर सम्मानित महसूस करती हैं. 

मिस पूजा की धुन पर पार्टी में मचा तहलका, पंजाबी ढोल पर लंदन में यूं नाचे बाराती... Video हुआ वायरल

उन्होंने कहा, ‘‘यह इंसान का स्वभाव है कि आप कैसे दिखते हैं उस पर नियंत्रण पाना चाहते हैं. यह आत्म अभिव्यक्ति का तरीका है. मेरी इसमें काफी रूचि है. जब मैं बड़ी हो रही थी तो मैंने अपनी मां को शूट और कार्यक्रमों के लिए तैयार होते देखा. जीवंत यादों में से एक यह है कि वह बहुत अच्छी तरह मेकअप करती थीं.’’ 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on


संजय दत्त के प्रति 'नफरत' कम करने के लिए 'संजू' के डायरेक्टर ने किया था ये काम, खुद किया खुलासा

‘धड़क’ की अभिनेत्री सादा रहना पसंद करती है और अक्सर अच्छी त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे अपनाती हैं. जाह्नवी अब करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में ज्यादा बात किए बगैर कहा, ‘‘मैं फिल्म को लेकर उत्साहित हूं.’’ यह पीरियड ड्रामा फिल्म 2020 में रिलीज होगी.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: