विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2022

जेमी लीवर ने करीना कपूर की खूब उतारी नकल, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, कहेंगे- ओह गॉड

कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने सोनम कपूर और फराह खान की नकल उतारने के बाद अब करीना कपूर की नकल उतारी है. यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

जेमी लीवर ने करीना कपूर की खूब उतारी नकल, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, कहेंगे- ओह गॉड
Jamie Lever: जेमी लीवर ने उतारी करीना कपूर की नकल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जॉनी लीवर की बेटी हैं जेमी
फिल्मों में करती हैं काम
करीना कपूर की उतारी है नकल
नई दिल्ली:

कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर को सोशल मीडिया पर जानी-मानी हस्तियों की नकल उतारने के लिए पहचाना जाता है. कभी वह सोनम कपूर की नकल करती हैं तो कभी फराह खान. उनकी नकल वाले यह वीडियो खूब पसंद भी किए जाते हैं. अब जेमी लीवर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए लाल सिंह चड्ढा फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की नकल उतारी है. करीना कपूर की नकल वाला यह वीडियो उन्होंने यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर किया है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. करीना कपूर के अंदाज को उन्होंने हूबहू कॉपी किया है और उनका स्टाइल भी कमाल का है. 

'ब्लैक' में रानी के बचपन का रोल निभाने वाली इस चाइल्ड एक्टर का बदल गया है लुक, बन गई हैं हीरोइन

जेमी लीवर को करीना कपूर के फेमस डायलॉग 'ओह गॉड' बोलती नजर आ रही हैं. दिलचस्प यह है कि यह नकल उन्होंने कॉफी विद करण शो में करीना कपूर के 'ओह गॉड' वाले डायलॉग की है. उन्होंने इतने तरीके से 'ओह गॉड' बोला है कि आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. वैसे भी जेमी लीवर बॉलीवुड सितारों की नकल उतारने में पापा जॉनी लीवर की तरह महारत रखती हैं. 

कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने लंदन की वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मॉस्टर ऑफ मार्केटिंग कम्युनिकेशंस की डिग्री ले रखी है. जेमी लीवर ने करियर की शुरुआत 2012 में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन की थी. वह सोनी चैनल के 2013 में आए शो 'कॉमेडी सर्कस के महाबली' में भी परफॉर्म कर चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में 'किस किस को प्यार करूं', 'हाउसफुल 4' और 'भूत पुलिस' में काम किया है. 

VIDEO: नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: