
साउथ के सुपरस्टार और थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत की 2023 में आई फिल्म जेलर सक्सेस के कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. इसी सफलता के चलते जेलर की सीक्वल बन रहा है और कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल 31 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है. जेलर 2 का शानदार टीजर इस बात का गवाह बन चुका है कि थलाइवा की ये फिल्म भी नए रिकॉर्ड कायम करने जा रही है. 14 जनवरी को पोंगल और मकर संक्रांति के शानदार मौके पर इस फिल्म को टीजर के जरिए अनाउंस किया गया था. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस अपने चहेते स्टार को जेलर के रूप में देखने के लिए बेताब हो उठे. आपको बता दें कि नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली जेलर 2 में भी लोगों को जबरदस्त एक्शन और थ्रिल देखने को मिलेगा.
#Jailer2 Casting ????????
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) April 30, 2025
- Superstar Rajinikanth
- Balayya
- Shivarajkumar
- Mohanlal
- FahadhFaasil
- SJSuryah (Buzz) pic.twitter.com/Ir0msWk9Za
नौ मार्च को चेन्नई में जेलर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और कहा जा रहा है कि जल्द ही पैकअप होगा और फिल्म के पोस्ट डायरेक्शन पर काम होगा. जेलर 2 की कास्टिंग की बात करें तो इसमें रजनीकांत के साथ साथ बालकृष्ण उर्फ बलैया, मिरना मेनन, शिवा राजकुमार,मोहनलाल, फहद फासिल, राम्या कृष्णन, योगी बाबू दिखाई देंगे. फिल्म में स्पेशल रोल में एसजे सूर्या भी दिखाई देंगे.
कौन होगा विलेन?
जेलर 2 में हीरो के रूप में तो रजनीकांत दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इसके साथ साथ फैंस में इस बात को लेकर एक्साइटमेंट है कि फिल्म में उनके आगे विलेन कौन होगा. कहा जा रहा है कि फहद फासिल फिल्म में मेन विलेन का रोल प्ले कर सकते हैं. फहद फासिल इससे पहले रजनीकांत के साथ फिल्म वेट्टैयान में भी नजर आ चुके हैं. आपको बता दें कि जेलर पार्ट वन 2023 में रिलीज हुई थी और इसने साउथ इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. ये फिल्म रजनीकांत के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.ऐसे में फैंस को रजनीकांत की जेलर 2 का बेसब्री से इंतजार है और मेकर्स भी इसके ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं