विज्ञापन

क्या पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं अभिषेक बच्चन? बोले- अगली पीढ़ी...

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2007 में शादी की थी. दोनों की एक खूबसूरत बेटी आराध्या बच्चन हैं.  2011 में जन्मी आराध्या इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं.

क्या पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं अभिषेक बच्चन? बोले- अगली पीढ़ी...
अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2007 में शादी की थी. दोनों की एक खूबसूरत बेटी आराध्या बच्चन हैं.  2011 में जन्मी आराध्या इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं.  हाल ही में अभिषेक का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ, जिसमें अभिषेक से आराध्या के बाद दूसरे बच्चे की योजना के बारे में पूछा गया. रितेश देशमुख के शो में एक बार नजर आए अभिषेक से ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे के बारे में पूछे जाने पर वह शरमाते हुए नजर आए. शो में रितेश ने उनसे पूछा कि उनके परिवार में ज्यादातर नाम A अक्षर से कैसे शुरू होते हैं. अभिषेक, आराध्या…”

 इस पर रितेश ने कहा, "आराध्या के बाद?" जबकि जूनियर बच्चन ने बहुत ही मासूमियत से जवाब दिया, "नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना." रितेश ने चतुराई से पूछा, "उतना कौन रुकता है? जैसे रितेश, रियान, राहिल (उनके दो बेटे). अभिषेक, आराध्या..." इससे अभिषेक बच्चन का चेहरा लाल हो गया और उन्होंने कहा, "उमर का लिहाज किया करो, रितेश. 

बता दें कि पिछले साल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने तलाक की अफवाहों को लेकर खूब सुर्खियां में थे. हालांकि इस मामले पर कपल चुप रहे, लेकिन अमिताभ बच्चन ने पहले अपने परिवार के मामलों के बारे में अटकलों को संबोधित करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. दिग्गज अभिनेता ने सभी से अनुरोध किया कि वे निजता का सम्मान करें और किसी तरह की असत्यापित रिपोर्ट में शामिल न हों. बिग बी ने कहा, अटकलें तो अटकलें ही हैं. वे बिना सत्यापन के अटकलें हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: