IPL 2021: आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummns) ने भारतीय अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड' में 50,000 डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) दिये. इस तरह पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में यह पैसा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए लगाने के उद्देश्य से दिया है और बाकी क्रिकेटर साथियों से भी आगे आने की अपील की है. पैट कमिंस के इस कदम की एक्टर सिद्धार्थ ने जमकर तारीफ की है और ट्वीट पर लिखा है, 'अब तक का सबसे शानदार इंसान.'
Nicest guy ever. https://t.co/GjDjrLJorN
— Siddharth (@Actor_Siddharth) April 26, 2021
पैट कमिंस ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट डाली है और उसमें लिखा है, 'इस समय एक बहस यह भी चल रही है कि जब कोविड संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में आईपीएल करवाना सही है. मैं भारत सरकार से कहना चाहूंगा कि जब आबादी लॉकडाउन में है और आईपीएल लोगों को कुछ मनोरंजन मुहैया करा रहा है और वह बी इस मुश्किल घड़ी में. बतौर खिलाड़ी हमारे यह प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये हम अच्छी चीजों के लिए लोगों से जुड़ सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हैं मैंने पीएम केयर्स फंड में दान देने का फैसला किया है.' पैट कमिंस ने बाकी क्रिकेटरों से भी आगे आने के लिए कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं