विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2018

International Women’s Day 2018: ‘ये दुनिया महिलाओं की क्रिएटीविटी का ही नतीजा है', 15 बेहतरीन Quotes

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का अलग-अलग ढंग से सम्मान किया जा रहा है. Google ने भी Doodle बनाकर उन्हें सैल्यूट किया है. यही नहीं, दुनिया भर के कई लेखकों के Quotes भी इस मौके पर काफी फेमस हो रहे हैं.

International Women’s Day 2018: ‘ये दुनिया महिलाओं की क्रिएटीविटी का ही नतीजा है', 15 बेहतरीन Quotes
Google Doodle Celebrates Women’s Day 2018: Google ने भी बनाया Doodle
नई दिल्ली: International Women’s Day 2018 पर महिलाओं का अलग-अलग ढंग से सम्मान किया जा रहा है. Google ने भी Doodle बनाकर उन्हें सैल्यूट किया है. यही नहीं, दुनिया भर के कई लेखकों के Quotes भी इस मौके पर काफी फेमस हो रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कलाकार अपने ढंग से महिला दिवस पर अपनी राय रख रहे हैं. International Women’s Day  8 मार्च को मनाया जाता है. पहली बार विमेंस डे 28 फरवरी 1909 में न्यूयॉर्क में मनाया गया था. लेकिन 1910 में 8 मार्च निर्धारित किया गया. 1975 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी इसे अपना लिया, और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को इस तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. International Women’s Day 2018 का थीम “टाइम इज नॉउः रूरल एंड अर्बन एक्टिविस्ट्स ट्रांसफॉर्मिंग विमेंस लाइव्ज” है.

International Women’s Day 2018: एसिड हमले की शिकार महिलाएं चलीं रैंप पर, दिखाया- जिंदगी खूबसूरत है

इंटरनेशनल विमेंस डे पर महिलाओं को लेकर कई तरह के आयोजन किए जाते हैं. सम्मेलन होते हैं. एग्जिबिशन लगती हैं, और कई तरह के मेले भी लगते हैं. इसी तरह हर बड़े लेखक ने महिलाओं पर अपने बेबाक विचार भी रखे हैं. यहां फैशन डिजाइनर क्रिश्चियन डियोर से लेकर इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन तक के महिलाओं के बारे में विचार दिए जा रहे हैं. पढ़ें 10 बेहतरीन Quotes:

International Women’s Day: 'औरत ने जनम दिया मर्दों को मर्दों ने उसे बाजार दिया' के शायर का है आज बर्थडे, जानें ये 5 खास बातें

1. महिलाओं के बाद फूल ही ऐसी खूबसूरत चीज है जो भगवान ने इस दुनिया को दी है. -क्रिश्चियन डियोर

2. महिला टीबैग की तरह होती है, जब तक आप उसे गर्म पानी में न डालें पता ही नहीं चलता वह कितनी स्ट्रॉन्ग है. -एलियानोर रूजवेल्ट

International Women's Day: इन महिलाओं के नाम रहेगा साल 2018, श्रीदेवी की बेटी सहित ये करेंगी डेब्यू

3. आप किसी पुरुष को शिक्षित करते हैं तो एक पुरुष शिक्षित होता है. आज एक महिला को शिक्षित करते हैं तो पूरी पीढ़ी शिक्षित हो जाती है. –ब्रिघम यंग

4. महिलाएं प्यार करने के लिए होती हैं, समझने के लिए नहीं. -ऑस्कर वाइल्ड

5. औरत होने के नाते मेरा कोई देश नहीं है. औरत होने के नाते में कोई देश नहीं चाहती. एक औरत होने के नाते, पूरी दुनिया ही मेरा देश है. -वर्जिनिया वुल्फ

6. मैं मजबूत हूं, महत्वाकांक्षी हूं और जानती हूं मुझे क्या चाहिए. अगर यह मुझे बुरा बनाता है तो ठीक है. -मैडोना


महिलाओं को इन खास मैसेजेस और फोटोज़ भेज दें सम्मान

7. हमारे समाज का आधा हिस्सा महिलाएं हैं. हमारा समाज तब तक पिछड़ा और बेड़ियों में बंधा रहेगा जब तक महिलाएं आजाद, शिक्षित और ज्ञान से लबरेज नहीं होंगी. – सद्दाम हुसैन

8. अच्छी लड़कियां जन्नत में जाती हैं, और बुरी लड़कियां हर जगह. -मे वेस्ट


VIDEO: महिला बाइकर्स ने दिखाया स्टंट.



9. इस दुनिया में हम जो भी देखते हैं वह महिलाओं की रचनात्मकता का नतीजा है. –मुस्तफा कमाल अतातुर्क

10. मुझे लगता है कि पुरुषों की बराबरी करने का दिखावा करने वाली महिलाएं बेवकूफ हैं, वे पुरुषों से कहीं सुपीरियर हैं और हमेशा रही हैं. -विलियम गोल्डिंग


11. किसी को यह बताने का मौका न दें कि आप कमजोर हैं क्योंकि आप एक औरत हैं.  -मैरी कौम

12. हम सबको तक तक सफलता नहीं मिलेगी जबतक हम से आधी अपने बेड़ियों को नहीं तोड़ेंगी.  -मलाला यूसफजई

13. जो जन्म नहीं लेती है,  लेकिन बना दी जाती है, वह औरत है. -सिमोन द बोउवा

14. आलोचना को गंभीरता से लें लेकिन पर्सनली नहीं. -हिलेरी क्लिंटन

15. अगर आप सभी नियमों का पालन करती हैं तो आप सारी मस्ती से अछूती रह जाएंगी. -कैथरीन हेपबर्न


 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com