
ऑस्कर के दौरान इंटरनेशनल एजेंसी से हुई बड़ी चूक
बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 95वें अकेडेमी अवॉर्ड्स में पहुंचीं. यहां उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना था, जिसमें दीपिका पादुकोण काफी खूबसूरत दिख रही थीं. उनकी खूबसूरती की हर किसी ने तारीफ की थी. इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण पूरी दुनिया में पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में काम किया है. लेकिन ऑस्कर सेरेमनी के दौरान एक इंटरनेशनल एजेंसी ने दीपिका पादुकोण को पहचानने में चूक कर दी.
यह भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने शेयर की अनफिल्टर्ड तस्वीर, स्किन पर दिखा नेचुरल ग्लो
दीपिका पादुकोण ने शेयर की 'नो मेकअप सेल्फी', 37 वर्षीय एक्ट्रेस की ग्लोइंग स्किन देख फैंस और सेलेब्स ने दिया ये रिएक्शन
एड एजेंसी में काम, 300 करोड़ का मालिक, सपनों की रानी से शादी...शैतानी स्माइल वाला ये बच्चा आज देता है सबसे हिट फिल्में, पहचाना क्या?
अपनी इस चूक के बाद एजेंसी को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. दरअसल ऑस्कर सेरेमनी के दौरान इंटरनेशनल एजेंसी ने दीपिका पादुकोण का परिचय ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस के तौर पर दिया. जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एजेंसी को ट्रोल कर दिया और दीपिका पादुकोण की शख्सियत के बारे में उसे बताया. एजेंसी ने दीपिका पादुकोण का नाम अपने यहां पर कैमिला अल्वेस बताया था.
um, getty images this is deepika padukone. you appear to have confused her with camila alves.
— Tarang / तरंग (@tarang_chawla) March 13, 2023
deepika's actually quite famous in her own right - 72 million insta followers and an award-winning career.#Oscar#Oscar2023pic.twitter.com/0kQPjOce51
.@GettyImages@voguemagazine This is Deepika Padukone not Camila Alves. #Oscarspic.twitter.com/bGl5wtnySg
— chachi. (@sincerelyCL) March 12, 2023
आपको बता दें कि साल 2023 इंडियन सिनेमा के लिए यादगार साबित हो गया है. जहां ऑस्कर्स 2023 में भारत ने दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए. वहीं दीपिका पादुकोण के लुक ने उन्हें फैंस और सेलेब्स का दीवाना बना दिया. आलिया भट्ट, नेहा धूपिया और समांथा प्रभु रुथ ने दीपिका पादुकोण के ऑस्कर लुक की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. साथ ही उनके स्पीच की भी बहुत से लोगों ने जमकर तारीफ की. ब्लैक लुइस वीटॉन बॉल गाउन और कार्टियर ज्वैलरी में लंबी और खूबसूरत दीपिका पादुकोण ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव द्वारा नाटू नाटू के परफॉर्मेंस को पेश किया. मंच पर उनकी छोटी सी झलक ने सभी को प्रेरित किया.