
हुमा कुरैशी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भूमि पेडणेकर, अरशद वारसी और रकुल प्रीत सिंह जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने शनिवार को अभिनेत्री हुमा कुरैशी को उनके 32वें जन्मदिन की बधाई दी है. हुमा फिल्मों में आने से पहले रंगकर्मी और मॉडल थीं. उन्होंने वर्ष 2012 की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सहायक भूमिका के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने मोहसिना नामक किरदार निभाया. वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार फैजल खान की प्रेमिका के रूप में दिखी थीं. हुमा ने सर्वश्रेष्ठ सहयाक अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री श्रेणी में कई नामांकन अर्जित किए. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं.
शाहरुख खान के पोज का 'रोड सेफ्टी' में कुछ यूं हुआ इस्तेमाल, असम पुलिस को मिली वाहवाही
जन्मदिन के मौके पर सितारों ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा :
भूमि पेडणेकर : हैप्पी बर्थडे हुमा कुरैशी. यह वर्ष प्यार, खुशियों से जगमगाता रहे. शानदार दिन रहे.
रकुल प्रीत सिंह : मेरी प्यारी हुमा कुरैशी को जन्मदिन मुबारक हो! आपका यह वर्ष आपकी तरह खूबसूरत रहे। हमेशा मुस्कुराते रहें और अद्भुत व्यक्ति बनें! जब मैं मुंबई आऊंगी तो पार्टी करेंगे.
अरशद वारसी : मेरी प्यारी, साहसी, प्रतिभाशाली दोस्त हुमा को शुभकामनाएं. आपको प्यार. आपका वर्ष शानदार रहे.
पुलकित सम्राट : देर से जन्मदिन की बधाई.
श्रुति सेठ : हुमा को जन्मदिन मुबारक हो.
सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा : हुमा को जन्मदिन की बधाई। हमेशा खुश रहें, आपको प्यार। आशा है कि आप विस्फोट करेंगी और जल्द मिलेंगे.
केन घोष : मेरी तीसरी सबसे पसंदीदा हुमा को जन्मदिन मुबारक हो.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
शाहरुख खान के पोज का 'रोड सेफ्टी' में कुछ यूं हुआ इस्तेमाल, असम पुलिस को मिली वाहवाही
जन्मदिन के मौके पर सितारों ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा :
भूमि पेडणेकर : हैप्पी बर्थडे हुमा कुरैशी. यह वर्ष प्यार, खुशियों से जगमगाता रहे. शानदार दिन रहे.
Happy happy happy happy birthday @humasqureshi .May this year be full of love,light and all things amazing baby girl..have a super day https://t.co/mbyfffrCX0
— bhumi pednekar (@psbhumi) July 28, 2018
रकुल प्रीत सिंह : मेरी प्यारी हुमा कुरैशी को जन्मदिन मुबारक हो! आपका यह वर्ष आपकी तरह खूबसूरत रहे। हमेशा मुस्कुराते रहें और अद्भुत व्यक्ति बनें! जब मैं मुंबई आऊंगी तो पार्टी करेंगे.
अरशद वारसी : मेरी प्यारी, साहसी, प्रतिभाशाली दोस्त हुमा को शुभकामनाएं. आपको प्यार. आपका वर्ष शानदार रहे.
Wishing my lovely, spunky, funny, talented friend @humasqureshi a very HAPPY HAPPY BIRTHDAY ... love you... have a super year...
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) July 28, 2018
पुलकित सम्राट : देर से जन्मदिन की बधाई.
Belated Happy Birthday @humasqureshi have a blessed year!! 🤗😇
— Pulkit Samrat (@PulkitSamrat) July 28, 2018
श्रुति सेठ : हुमा को जन्मदिन मुबारक हो.
Happy Birthday @humasqureshi https://t.co/WjV0IHGORW
— Shruti Seth (@SethShruti) July 28, 2018
सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा : हुमा को जन्मदिन की बधाई। हमेशा खुश रहें, आपको प्यार। आशा है कि आप विस्फोट करेंगी और जल्द मिलेंगे.
केन घोष : मेरी तीसरी सबसे पसंदीदा हुमा को जन्मदिन मुबारक हो.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं