विज्ञापन

50 फिल्में कर छोड़ी इंडस्ट्री, आज ऐसी दिखती हैं हम आपके हैं कौन की रीटा

50 फिल्मों के बाद उन्होंने बॉलीवुड और फिल्मों से अलग होने का फैसला किया. साहिला चड्ढा ने एक्टर निमाई बाली से शादी की और अपनी फैमिली लाइफ पर ध्यान देने का फैसला किया.

50 फिल्में कर छोड़ी इंडस्ट्री, आज ऐसी दिखती हैं हम आपके हैं कौन की रीटा
हम आपके हैं कौन में रीटा के किरदार में दिखीं थीं साहिला चड्ढा
नई दिल्ली:

ऐसे कई सेलेब्रिटीज हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर को ब्रेक दे दिया. कुछ ने असफलताओं के बाद तो कुछ ने फैमिली लाइफ पर ध्यान देने के लिए इसे छोड़ दिया. इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत की थी. उन्होंने सलमान खान समेत कुछ टॉप सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. हालांकि उन्होंने 50 फिल्में करने के तुरंत बाद फिल्म इंडस्ट्री से खुद को दूर करने का फैसला किया. इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 1990 के दशक में रिलीज हुई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फैमिली एंटरटेनर में एक अहम रोल निभाया. हालांकि वह वह पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर सकी जिसकी वह ख्वाहिश रखती थीं.

साहिला चड्ढा याद है? 

यह एक्ट्रेस साहिला चड्ढा हैं. हम आपके हैं कौन की रीता याद है? वही हैं! उन्होंने 1985 में आई लव यू फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. बॉलीवुड में आने से पहले उन्हें मिस इंडिया का ताज पहनाया गया था. 1985 से 2014 तक वह दौलत की जंग, बोल राधा बोल, अब इंसाफ होगा, नमक, आंटी नंबर 1 और कई दूसरी फिल्मों में दिखाई दीं. वह बड़ी फिल्मों का हिस्सा तो रहीं लेकिन लीड हीरोइन नहीं बन पाईं. उनकी फिल्मोग्राफी की सबसे सफल फिल्म हम आपके हैं कौन है.

इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था. यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और इसे बॉलीवुड की एक क्लासिक फिल्म का टैग मिला. उनकी आखिरी फिल्म तुलसी थी जो 2008 में रिलीज हुई थी. इसमें मनीषा कोइराला और इरफान खान लीड रोल में थे. वह 2014 में एक शॉर्ट फिल्म में नजर आईं. 

50 फिल्मों के बाद उन्होंने बॉलीवुड और फिल्मों से अलग होने का फैसला किया. साहिला चड्ढा ने एक्टर निमाई बाली से शादी की और अपनी फैमिली लाइफ पर ध्यान देने का फैसला किया. उनकी एक बेटी है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अब अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं जो वेब सीरीज और टीवी सीरियल बनाता है. हाल के दिनों में उन्होंने राजकुमार राव जैसे एक्टर्स के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: