साल 2024 में फाइटर मूवी रिलीज होने के बाद ऋतिक रोशन की अब तक कोई मूवी नहीं आई है. अब खबर है कि वो बहुत जल्द वॉर टू में नजर आने वाले हैं. ये मूवी उनके लिए कैसी साबित होगी. क्या वॉर 2 भी उतनी ही सक्सेसफुल मूवी होगी जैसी वॉर थी. या, फिर साल 2025 भी ऋतिक रोशन के लिए फीका ही साबित होगा ? एक फेमस एस्ट्रोलॉजर विक्रम चंदिरामानी ने ऋतिक रोशन के आने वाले साल पर प्रिडिक्शन दिया है. और, बताया है कि आने वाला साल उनके लिए कैसा साबित होगा.
ऋतिक रोशन के लिए कैसा होगा साल 2025?
ऋतिक रोशन वृश्चक लग्न के हैं. ये लग्न इंटेंस और मैग्नेटिक पर्सनालिटी के लिए जाना जाता है. मार्स यानी कि मंगल इस राशि का स्वामी है. जो मेष राशि में स्थित हैं और बहुत शक्तिशाली भी है. मंगल का यही प्लेसमेंट ऋतिक रोशन के अट्रैक्टिव लुक की वजह भी है. साथ ही उनके ग्रेस को भी बढ़ाता है. यही गुण हैं जो ऋतिक रोशन को फ्लेक्सिबिलिटी भी देते हैं. जिनकी वजह से वो देश के चंद बेहतरीन डांसर्स में शामिल हो पा रहे हैं. इसका क्रेडिट मेष को ही जाता है, जो एक गतिशील राशि है. और ऋतिक रोशन को परफेक्ट बनाती है. इसी की वजह से वो स्क्रीन पर भी करिश्मा करते नजर आते हैं. अब बात करें ऋतिक रोशन के चंद्रमा की. जो कर्क राशि में पुष्य नक्षत्र में स्थित है. ये उन्हें इमोशनल और इंटेलिजेंट बनाता है. साथ ही साथ ये उन्हें स्टेबल और मानसिक रूप से स्ट्रॉन्ग भी बनता है. चंद्रमा के इस स्थान और मजबूत लग्न की वजह से ऋतिक रोशन उन्हें फोक्स्ड और चैलेंज एक्सेप्ट करने की ताकत देते हैं. साथ ही उन्हें करियर गोल्स की तरफ डिसिप्लिन और डिटरमिन बनाते हैं.
वृश्चिक राशि से मिलने वाली दृढ़ता, मंगल की पावरफुल पॉजिशन और कर्क में स्थित चंद्रमा के कॉम्बिनेशन की वजह से ऋतिक रोशन हमेशा चैलेंजेस एक्सेप्ट करेंगे और उनसे जीतते भी रहेंगे. अपने पिता पर हुए जानलेवा हमले से लेकर अपने शानदार डेब्यू और तलाक, साल 2013 में सिर में लगी चोट और उसकी सर्जरी, करियर में उतार चढ़ाव तक ऋतिक रोशन ने कई चैलेंजेस फेस किए हैं. और, उन सबके बाद भी एक स्ट्रॉन्ग शख्सियत और बड़े स्टार बनकर उभरे हैं.
उनकी कुंडली के दूसरे और दसवें भाव में धनु और सिंह विराजमान हैं. जो उन्हें एंबिशियस और डेडिकेटेड बनाते हैं. वो एक्टिंग और स्टाइल का एक दुर्लभ मिश्रण हैं. उसका कारण ग्रहों का यही प्लेसमेंट है. फिल्म कहो ना प्यार है.. से उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की थी. ये शुरुआत शुक्र दशा की शुक्र मुक्ति की वजह से हुई थी. जो जुलाई 1999 से ही शुरू हुई थी. खूबसूरती, क्रिएटिविटी और शो बिजनेस के ग्रह माने जाने वाले शुक्र ने उनके करियर को शेप देने अहम भूमिका अदा की है. इसी वजह से उनका डेब्यू बहुत जबरदस्त रहा. और, उन्हें बड़ी फैन फॉलोइंग भी मिली. उनके डेब्यू के कुछ ही समय बाद शनि वापसी में प्रवेश किया. ये उनकी लाइफ के लिए एक महत्वपूर्ण एस्ट्रोलॉजिकल फेज साबित हुआ. ऐसा तब हुआ जब शनि अपने तीस साल का चक्र पूरा कर लेता है और फिर अपनी जन्म स्थिति में लौट आता है.
शनि की वापसी से अक्सर व्यक्ति के जीवन में चेंजेस और चैलेंजेस दोनों ही आते हैं. उसकी वजह होती है शनि का अपने जातक की परीक्षा लेना. यही वो फेज था जब ऋतिक रोशन को अपनी फिल्मों में नाकामी फेस करनी पड़ी और बॉक्स ऑफिस पर भी कमजोर रिएक्शन हासिल हुआ. हालांकि वो अपने काम पर फोक्स्ड रहे.
सेटर्न रिटर्न की अवधि पूरी होने के बाद ऋतिक रोशन कोई मिल गया जैसी मूवी देने में कामयाब रहे. जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने उन्हें एक बार फिर स्टार के रूप में स्थापित किया और उन्हें देश का पहला सुपर हीरो भी बना दिया. इसी के साथ उनके करियर को फिर से रफ्तार भी मिली. इसके बाद देखा जाए तो ऋतिक रोशन पिछले दो दशक से लगातार हिट पर हिट या कामयाब फिल्में दे रहे हैं. जिसमें जिंदगी न मिलेगी दोबारा, क्रिष, अग्निपथ, बैंग बैंग जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में काबिल और सुपर 30 भी शामिल है. जिसके लिए उन्हें क्रिटिक्स से भी खूब तारीफें मिलीं. साल 2019 में आई फिल्म वॉर उनके फिल्मी करियर की बड़ी हिट और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इस बीच उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुईं. लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी और स्टारडम पर खास असर नहीं पड़ा.
ऋतिक रोशन की शुक्र की दशा साल 2019 में खत्म हुई थी. उसके बाद उनकी कुंडली में सूर्य करियर के दसवें घर पर है और वहां शासन कर रहा है. जो इस बात का प्रतीक है कि वो प्रोफेशनली सक्सेसफुल हैं और काफी कुछ एचीव कर रहे हैं. साल 2019 से अब तक उनकी वॉर, विक्रम वेधा और फाइटर हिट फिल्मों में शामिल है. जिसमें वॉर सर्वाधिक हिट मूवी रही.
ऐसा होगा आने वाला साल
अब ऋतिक रोशन पर जो सूर्य की दशा चल रही है वो जुलाई 2025 में खत्म हो जाएगी. आने वाला अप्रैल और अगस्त 2025 ऐसे महीने हैं जो उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण और फेवरेबल हो सकते हैं. जो ऋतिक रोशन की लाइफ के लिए अहम साबित होंगे. ये समय उनके करियर और पर्सनल लाइफ के लिए भी मील का पत्थर साबित हो सकते हैं. हो सकता है कि जनवरी 2025 से ही नए साल की शुरुआत किसी क्रिएटिव काम और बड़े ऐलान के साथ शुरू हो. इसके अलावा ऋतिक रोशन जनवरी और फरवरी 2025 में नई प्रॉपर्टी की खरीदी और बिक्री भी कर सकते हैं. अप्रैल 2025 में पर्सनल या प्रोफेशनल काम शुरू हो सकते हैं. अगस्त 2025 में उनकी अगली फिल्म वॉर 2 रिलीज हो सकती है. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है. कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाला साल ऋतिक रोशन के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं