
तरुण मनसुखानी द्वारा लिखी गई और उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म, हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकितिन धीर, सौंदर्या शर्मा जैसी दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं, और यह फिल्म हिंदी में उपलब्ध है. भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स आज से हाउसफुल 5 की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.
प्राइम वीडियो ने आज 'हाउसफुल 5' के एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की. 'हाउसफुल 5' लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पांचवीं और सबसे धमाकेदार कड़ी है, जिसे अपनी ज़बरदस्त हंसी के लिए जाना जाता है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकितिन धीर, और सौंदर्या शर्मा नजर आए. हाउसफुल 5 अब प्राइम वीडियो पर भारत सहित दुनिया के 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में हिंदी में एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
स्लैपस्टिक कॉमेडी इस फ्रेंचाइजी की पहचान बन चुकी है, पर इस बार हाउसफुल 5 में दर्शकों की उम्मीद से आगे बढ़ते हुए मर्डर मिस्ट्री का तड़का भी लगाया गया है, और अब सच में समंदर में धमाल मचने वाला है. एक शानदार क्रूज़ शिप पर अरबपति मिस्टर डोबरियाल (रंजीत) के 100वीं जन्मदिन की भव्य पार्टी के साथ कहानी की शुरुआत होती है. लेकिन उनकी अचानक और रहस्यमयी तरीके से मौत की वजह से जश्न का माहौल अचानक थम-सा जाता है. इसके बाद, इसके बाद एक मज़ेदार उथल-पुथल शुरू होती है, जब तीन आदमी इस कहानी में शामिल होते हैं, जिनमें से हर कोई खुद को उनका बहुत पहले खोया हुआ बेटा जॉली (अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख का किरदार) बताता है. और वे तीनों उस अरबपति की बेपनाह दौलत पर अपना हक़ जताने की होड़ में लग जाते हैं. लेकिन जब हालात और बिगड़ने वाले थे, तभी एक क़त्ल ने क्रूज़ में और भी ज़्यादा उलझन पैदा कर दी. इतना ही नहीं, दो नकली पुलिस वालों के इस खेल में शामिल होने से, यह जहाज़ ग़लत पहचान, लगातार बढ़ती गलतफहमी और बिना रुके जारी पागलपन का एक चलता-फिरता सर्कस बन जाता है, जिससे हाउसफुल के आइकॉनिक लम्हों की यादें ताज़ा हो जाती हैं.
गौरतलब है कि हाउसफुल 5 फ्रेंचाइज दो पार्ट्स हाउसफुल 5 ए और हाउसफुल 5 बी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसका बजट 240 करोड़ का था. वहीं फिल्म ने केवल 238.09 करोड़ की कमाई हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं