विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2025

हाउसफुल 5 के लाल परी सॉन्ग पर लगे डांस स्टेप चुराने के आरोप, स्ट्रीट डांसर संदीप बोले- मुझे सपोर्ट करें...

इन दिनों बड़े पर्दे पर हाउसफुल 5 फिल्म का बज देखा जा रहा है, लेकिन इस फिल्म को लेकर एक बड़ी तकरार छिड़ गई है. जहां पर कंटेंट क्रिएटर ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर हुक स्टेप कॉपी करने का आरोप लगाया हैं.

हाउसफुल 5 के लाल परी सॉन्ग पर लगे डांस स्टेप चुराने के आरोप, स्ट्रीट डांसर संदीप बोले- मुझे सपोर्ट करें...
हाउसफुल 5 के लाल परी सॉन्ग के डांस स्टेप हैं कॉपी
YouTube
  • फिल्म हाउसफुल 5 में दो क्लाइमेक्स हैं, जो पहले कभी नहीं हुआ।
  • पहले वीकेंड में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 142 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
  • कॉन्टेंट क्रिएटर संदीप ने हुक स्टेप चोरी का आरोप लगाया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 इन दिनों कई वजह से सुर्खियों में हैं. यह फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में थी, क्योंकि इसके दो क्लाइमैक्स है. ऐसा बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार हो रहा है. पहले वीकेंड में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 142 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अब फिल्म को लेकर एक कॉन्टेंट क्रिएटर ने उसका हुक स्टेप चोरी करने का आरोप लगाया है. कॉन्टेंट क्रिएटर ने हाउसफुल 5 के लाल परी गाने की कोरियोग्राफी को लेकर रेमो डिसूजा पर आरोप लगाया है और कहा कि उनकी सिग्नेचर स्टेप को कॉपी किया गया है.

इंस्टाग्राम पर sandipbrahamin_11 नाम से बने पेज पर कंटेंट क्रिएटर संदीप ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने रेमो डिसूजा पर आरोप लगाया और कहा कि हाउसफुल 5 के गाने लाल परी में उनके टोपी वाले हुक स्टेप को कॉपी किया गया है और उन्हें कोई भी क्रेडिट नहीं दिया गया.

संदीप अपना पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह वही टोपी वाला स्टेप करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, आप सभी ने मेरे सिग्नेचर स्टेप देखे हैं, हाउसफुल गाने के लाल परी में मेरे स्टेप्स को कॉपी किया गया है. मेरे कई दोस्तों ने मुझे इंस्टाग्राम पर डीएम किया, इसलिए मैंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दोबारा चेक किया. उन्होंने ना तो मेरा जिक्र किया, ना ही मुझे क्रेडिट दिया.

बता दें कि हाउसफुल 5 का गाना लाल परी सॉन्ग इन दिनों सबसे हिट गानों में से एक है. अब संदीप ने मेकर्स पर स्टेप की नकल करने का आरोप लगाया है और अपने वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है. बता दें कि इस गाने में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडीस, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, नरगिस फाखरी और कई बॉलीवुड के कलाकार नजर आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com