विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2018

हनी सिंह ने दूसरे रैपर्स को मारा ताना, कहा- 'रीमिक्स बनाने के लिए हुनर...'

'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पैग मार' जैसे गीतों से छाए रैपर हनी सिंह का कहना है कि रीमिक्स बनाने का काम ठीक से किया जाना चाहिए.

हनी सिंह ने दूसरे रैपर्स को मारा ताना, कहा- 'रीमिक्स बनाने के लिए हुनर...'
हनी सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पैग मार' जैसे गीतों से छाए रैपर हनी सिंह का कहना है कि रीमिक्स बनाने का काम ठीक से किया जाना चाहिए. सिंह ने कहा, मैं जब भी गीतों का रीमेक करता हूं, तो मैं हुक लाइन और पुराने गीतों की गाने की कोशिश करता हूं. ये पुराने गीतों से मिलना चाहिए. यह पुराने अनुभव के साथ एक नए गीत की तरह दिखना चाहिए. मुझे लगता है कि रीमेक ठीक से किया जाना चाहिए ताकि हम अपने मूल कलाकारों को बेकार न ठहराए.

Video: Honey Singh का एक और धमाकेदार गाना रिलीज, गाना सुनने के बाद आप भी कहेंगे WOW

'सनी सनी', 'ब्लू आइज' और 'ब्राउन रंग' जैसी गीत दे चुके रैपर ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब बहुत अच्छे कलाकार हैं. रैपर ने कहा, सभी अच्छा काम कर रहे हैं. यहां तक की नए लोग मजेदार हैं और हमें अच्छे संगीत और गीत सुनने को मिल रहे हैं. उन्होंने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए 'दिल चोरी' गीत पर हंसराज हंस के साथ काम करने को लेकर कहा, मैं बचपन से उनके गीतों को सुनता आया हूं. 'दिल चोरी' मजेदार गीत है.

VIDEO: विवादों के बीच परदे पर 'पद्मावत'


(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: