दिशा पटानी (Disha Patani) इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) की शूटिंग में काफी व्यस्त थी और फिल्म के सेट से वह फोटो और वीडियो अकसर शेयर करती रहती थीं लेकिन हाल ही में दिशा ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म राधे का पैकअप हो गया है. दिशा ने अपने फैंस के लिए एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें वह अपनी टीम के साथ नजर आ रही है साथ ही उन्होंने लिखा- राधे पैकअप, थैक्यू टीम हमेशा अपना बेस्ट देने के लिए. इन सब के अलावा भी दिशा सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ अलग और खास करती हैं. बता दें कि राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड' ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसकी रिलीज डेट टाल दी गई.
दिशा पटानी (Disha Patani) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में मधुमक्खी और तितलियां उड़ रही है और एक मधुमक्खी दिशा के नाक पर आकर बैठ जाती है. सिर्फ इतना ही नहीं दिशा ने एक जानवर के साथ भी अपनी एक फोटो शेयर किया है और उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'मुझे अपनी ही तरह एक जानवर दिखा' इस फोटो के साथ उन्होंने एक हंसने वाली इमोजी भी बनाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं