विज्ञापन

हिंदी सिनेमा के दो गाने जिनके बिना बेरंग है होली, कुछ और बजे ना बजे जरूर बजाए जाते हैं ये गाने

होली का त्योहार सिर्फ रंगों का ही नहीं, नाच गाने का भी त्योहार है और जब नाच गाने की बात हो तो बॉलीवुड भला कैसे पीछे हो सकता है. बॉलीवुड के दो गाने आज भी होली पार्टी में जान डाल देते हैं.

हिंदी सिनेमा के दो गाने जिनके बिना बेरंग है होली, कुछ और बजे ना बजे जरूर बजाए जाते हैं ये गाने
होली पर ना बजें ये गाने...ऐसा हो ही नहीं सकता
नई दिल्ली:

होली की तैयारी तो आपने पूरी कर ली होगी? रंग-बिरंगे गुलाल, रंग, पिचकारी और बैलून भी ले आए होंगे लेकिन होली के प्रोग्राम के लिए क्या आपने बॉलीवुड प्ले लिस्ट तैयार कर ली? जी हां होली का त्योहार बिना गानों के पूरा नहीं होता है और जब होली पर धमाल मचाने की बात आती है तो बॉलीवुड के दो गाने ऐसे हैं जिनके बिना होली बेरंग हो जाती है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर, सोसाइटी या किसी होली पार्टी में जा रहे हैं तो इन दो गानों को जरूर प्ले करें और इन पर थिरकें.

होली पर बजाएं यह दो आईकॉनिक सॉन्ग
होली का त्योहार हो और नाच गाना ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है? ऐसे में आप अमिताभ बच्चन के इन दो गानों रंग बरसे भीगे चुनरवाली और होली खेले रघुबीरा को होली पर जरूर बजाएं. इन गानों के बिना होली के रंग एकदम फीके नजर आते हैं.

1976 से लेकर 2025 तक ट्रेंड में है रंग बरसे सॉन्ग
अमिताभ बच्चन और रेखा का मोस्ट आईकॉनिक गाना रंग बरसे भीगे चुनरवाली फिल्म कभी-कभी का है. ये फिल्म 27 फरवरी 1976 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक अमिताभ बच्चन ने दिया था और इसे खुद अमिताभ बच्चन ने गाया था. इसमें अमिताभ बच्चन-रेखा के अलावा शशि कपूर, राखी गुलजार, ऋषि कपूर, नीतू सिंह जैसे कलाकार भी थे.

अमिताभ बच्चन का आईकॉनिक होली सॉन्ग
2003 में आई फैमिली ड्रामा फिल्म बागबान का मोस्ट आईकॉनिक गाना होली खेले रघुबीरा भी होली पार्टी में जरूर बजाया जाता है. इसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जुगलबंदी नजर आई थी. आप अपने हस्बैंड के साथ होली पार्टी में इस गाने पर डांस कर सकते हैं. होली खेले रघुबीरा गाने को खुद अमिताभ बच्चन ने गाया है. उनके अलावा अलका याग्निक, सुखविंदर सिंह और उदित नारायण की भी आवाज इस गाने में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: