विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

हेरा फेरी के देवीप्रसाद की पोती रिंकू हो गई है बड़ी, 34 साल की एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे आप

Hera Pheri Child Actress Ann Alexia Anra Latest Pics: साल 2000 में आई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की हेरा फेरी में देवी प्रसाद की पोती की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ऐन अब 34 साल की हो गई हैं.

हेरा फेरी के देवीप्रसाद की पोती रिंकू हो गई है बड़ी, 34 साल की एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे आप
हेरा फेरी एक्ट्रेस ऐन अब 34 साल की हो गई हैं.
नई दिल्ली:

Hera Pheri Child Actress Ann Alexia Anra Latest Pics: साल 2000 में आई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की पॉपुलर कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी फैंस के बीच खासा चर्चा में रहती है. वहीं इन दिनों तो हेरा फेरी 3 की भी चर्चा जोरों पर है, जिसकी शूटिंग शुरु हो गई है. लेकिन क्या आपको 24 साल पहले आई हेरा फेरी में देवी प्रसाद की पोती याद है, जिसके अपहरण के कारण फिल्म में राजू, श्याम और बाबू भैया की जिंदगी में उथल पुथल मच गई थी. हालांकि अंत में तीनों के हाथ पैसा भी आया था. जी हां हम बाद कर रहे हैं छोटी बच्ची रिंकू की, जिसका किरदार एक्ट्रेस एन्न एलेक्सिया अनरा ने निभाया था. 

एन्न एलेक्सिया अनरा 24 साल की हो गई हैं और खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है. आज वह  34 वर्षीय उद्यमी हैं. इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, "उद्यमी, पूर्व एक्ट्रेस और पर्यावरण सलाहकार" कहा गया है. हेरा फेरी के अलावा, उन्होंने अव्वई शनमुगी (1996) में भी एक्टिंग की, जिसका चाची 420 के रूप में हिंदी रीमेक बना था. 

हेरा फेरी के लिए शूटिंग के समय के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “मैं फिल्म में केवल 15 मिनट के लिए थी लेकिन मैं बहुत लंबे समय तक मुंबई में थी. शूटिंग शुरू होने से पहले उन्हें मेरा बॉडी डबल बनाना था, जिसके लिए मैं साबू सिरिल से मिली थी. शूटिंग में बहुत मजा आता था. अक्षय कुमार मुझ पर, मेरी मां आदि पर बहुत मज़ाक करते थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com