बॉलीवुड के कई सितारे फिटनेस फ्रिक माने जाते हैं. फैंस उनकी फिल्में देखने के अलावा उनकी फिटनेस को भी खूब फॉलो करते हैं. बहुत से सितारे ऐसे भी हैं जो लंबे समय से अपने फैंस को फिटनेस और योग करने की सलाह देते रहे हैं. उनमें से एक बॉलीवुड के खूबसूरत और दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी भी हैं. हेमा मालिनी अब भले फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन वह निजी जिंदगी के अलावा फिल्मों के जरिए अपने फैंस को योग करने और फिट रहने के लिए सलाह देती रही हैं.
इस बात का सबूत इन दिनों वायरल हो रहा है हेमा मिली का योग सॉन्ग हैं. जी हां, इन दिनों अभिनेत्री का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह योग करती हुई दिखाई दे रही हैं. म्यूजिक वीडियो में हेमा मालिनी को ब्लैक कलर के योग आउटफिट में देखा जा सकता है. वीडियो में वह अलग-अलग योगासन कर रही हैं. दरअसल हेमा मालिनी का यह गाना साल 1970 में आई फिल्म अभिनेत्री का है. इस गाने का नाम 'ओ घटा सांवरी थोड़ी-थोड़ी बावरी' है.
सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि हेमा मालिनी लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म शिमला मिर्च में देखा गया था. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. हेमा मालिनी अब फिल्मी पर्दे से दूर राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय है. भाजपा के टिकट पर मथुरा की सांसद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं