अभिनव बिंद्रा के पिता के साथ अनिल कपूर.
नई दिल्ली:
पर्दे पर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की भूमिका निभाने को तैयार अभिनेता हर्षवर्धन कपूर का कहना है कि उनके पिता अनिल कपूर ने पहले ही अपजीत बिंद्रा की भूमिका निभाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. अपजीत बिंद्रा वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट के पिता हैं. हर्षवर्धन ने मंगलवार को अनिल और अपजीत के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों शराब का ग्लास हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कहा, "पर्दे और असल जिंदगी के पिता मिले और इस अद्भुत फिल्म के लिए जाम उठाया. डैड ने बिंद्रा सीनियर से मुलाकात के मामले मुझे हरा दिया है और पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसकी शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार है.'
यह भी पढ़ें: अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर इस बायोपिक में भी बनेंगे बाप-बेटे
'बिंद्रा' पर बनने वाली इस बायोपिक फिल्म में पहली बार अनिल कपूर और हषवर्धन एक साथ वो भी पिता और पुत्र के किरदार में नजर आएंगे. अपनी इस फिल्म को लेकर हर्षवर्धन काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में हषवर्धन ने अपने पापा और अभिनव बिंद्रा के पिता का एक फोटो साझा किया था. इसे शेयर करते हुए हर्षवर्धन ने लिखा, 'अपनी अगली फिल्म 'बिंद्रा' में पहली बार अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहा हूं. अपने पिता के साथ काम कर के बहुत खुशी मिलेगी लेकिन उनके जैसे शानदार एक्टर के सामने एक्टिंग करने को लेकर घबराया हुआ भी हूं...'
यह भी पढ़ें: ओलिंपिक मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा का खुलासा, 2014 में न्यूरोलाजी से जुड़ी समस्या का शिकार हुआ था
बायोपिक की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी. कथित तौर पर यह अभिनव और उनके पिता के रिश्ते पर आधारित है. हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'मिर्जिया' के साथ करियर की शुरुआत की थी. इन दिनों वह विक्रमादित्य मोटवानी की आगामी फिल्म 'भावेश जोशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह इस वर्ष के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
यह भी पढ़ें: अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर इस बायोपिक में भी बनेंगे बाप-बेटे
'बिंद्रा' पर बनने वाली इस बायोपिक फिल्म में पहली बार अनिल कपूर और हषवर्धन एक साथ वो भी पिता और पुत्र के किरदार में नजर आएंगे. अपनी इस फिल्म को लेकर हर्षवर्धन काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में हषवर्धन ने अपने पापा और अभिनव बिंद्रा के पिता का एक फोटो साझा किया था. इसे शेयर करते हुए हर्षवर्धन ने लिखा, 'अपनी अगली फिल्म 'बिंद्रा' में पहली बार अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहा हूं. अपने पिता के साथ काम कर के बहुत खुशी मिलेगी लेकिन उनके जैसे शानदार एक्टर के सामने एक्टिंग करने को लेकर घबराया हुआ भी हूं...'
यह भी पढ़ें: ओलिंपिक मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा का खुलासा, 2014 में न्यूरोलाजी से जुड़ी समस्या का शिकार हुआ था
बायोपिक की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी. कथित तौर पर यह अभिनव और उनके पिता के रिश्ते पर आधारित है. हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'मिर्जिया' के साथ करियर की शुरुआत की थी. इन दिनों वह विक्रमादित्य मोटवानी की आगामी फिल्म 'भावेश जोशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह इस वर्ष के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं