विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2022

Happy Teachers Day 2022: अमिताभ बच्चन से लेकर ऋतिक रोशन तक, पर्दे पर ये एक्टर टीचर बन दे चुके हैं स्टूडेंट्स को ज्ञान, देखें पूरी लिस्ट

माता-पिता और परिवार की तरह टीचर भी हमारी जिंदगी में अहम भूमिका अदा करते हैं. जिनसे हमें अपने भविष्य का मकसद पता चलता है. 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है.

Happy Teachers Day 2022: अमिताभ बच्चन से लेकर ऋतिक रोशन तक, पर्दे पर ये एक्टर टीचर बन दे चुके हैं स्टूडेंट्स को ज्ञान, देखें पूरी लिस्ट
पर्दे पर ये एक्टर टीचर बन दे चुके हैं स्टूडेंट्स को ज्ञान
नई दिल्ली:

माता-पिता और परिवार की तरह टीचर भी हमारी जिंदगी में अहम भूमिका अदा करते हैं. जिनसे हमें अपने भविष्य का मकसद पता चलता है. 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में रहीं जिनमें टीचर के जरिए दर्शकों को खास संदेश भी दिए गए हैं. वहीं बहुत सी फिल्मों में बड़े सितारों ने टीचर की भूमिका भी अदा की है. टीचर्स डे के मौके पर आज हम आपको बॉलीवुड के उन मशहूर कलाकारों ने रूबरू करवाते हैं, जिन्होंने फिल्मों में टीचर का रोल कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

सिमी ग्रेवाल
यह अभिनेत्री फिलहाल पर्दे से दूर हैं, लेकिन सिमी ग्रेवाल ने साल 1970 में आई फिल्म मेरा नाम जोकर में टीचर का रोल किया था, जो काफी चर्चा में रहा था.

विनोद खन्ना
यह अभिनेता अब इस दुनिया में रहे. लेकिन विनोद खन्ना ने साल 1974 में आई फिल्म इम्तिहान में प्रोफेसर की भूमिका अदा की थी.

अमिताभ बच्चन
मेगास्टार बॉलीवुड कई फिल्मों में टीचर के रोल में नजर आ चुके हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्म मोहब्बतें, ब्लैक और आरक्षण में टीचर की भूमिका अदा की है.

सुष्मिता सेन
खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने फिल्म मैं हूं ना में टीचर का रोल किया था. यह फिल्म साल 2004 में आई थी.

बोमन ईरानी
दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी फिल्म 3 इडियट्स में  'डॉ वीरू सहस्त्रबुद्धे उर्फ वायरस' का रोल कर चुके हैं. फिल्म 3 इडियट्स साल 2009 में आई थी.

शाहिद कपूर
अभिनेता शाहिद कपूर भी पर्दे पर टीचर बन चुके हैं. उन्होंने फिल्म पाठशाला में टीचर का रोल किया था. यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी.

चित्रांगदा सिंह
यह भी पर्दे पर टीचर के रूप में नजर आ चुकी हैं. चित्रांगदा सिंह ने साल 2011 में आई फिल्म देसी बॉयज में प्रोफेसर का रोल किया था. हालांकि फिल्म में चित्रांगदा सिंह का ज्यादा बड़ा रोल नहीं था.

आमिर खान
दिग्गज अभिनेता आमिर खान भी पर्दे पर टीचर का रोल चुके हैं. उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीं पर' में टीचर का रोल किया था.

रानी मुखर्जी
अभिनेत्री रानी मुखर्जी साल 2018 में आई फिल्म 'हिचकी' में टीचर बन चुकी हैं. इस फिल्म में उनके रोल की काफी तारीफ की गई थी.

ऋतिक रोशन
इन्होंने बिहार के मशहूर टीचर आनंद की बायोपिक में काम किया था, जिसका नाम सुपर 30 है. फिल्म में ऋतिक रोशन ने प्रोफेसर आनंद का रोल किया था. फिल्म सुपर 30 साल 2019 में आई थी. 

Airport Traffic: गौरी खान, विक्की कौशल, श्रेया घोषाल और कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कल्कि 2898 एडी के सामने इस फिल्म ने की थी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई, अब इस ओटीटी पर हो रही रिलीज
Happy Teachers Day 2022: अमिताभ बच्चन से लेकर ऋतिक रोशन तक, पर्दे पर ये एक्टर टीचर बन दे चुके हैं स्टूडेंट्स को ज्ञान, देखें पूरी लिस्ट
शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक, सलमान खान की इस फिल्म को इन 8 एक्टर ने कहा था NO, भाईजान ने डूबा डाले थे मेकर्स के करोड़ों
Next Article
शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक, सलमान खान की इस फिल्म को इन 8 एक्टर ने कहा था NO, भाईजान ने डूबा डाले थे मेकर्स के करोड़ों
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com