Gully Boy Box Office Collection day 7: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जब भी कोई अलग अंदाज में पर्दे पर आते हैं तो हर किसी का दिल जीत लेते हैं. चाहे वह 'पद्मावत' (Padmavat) में अलाउद्दीन खिलजी का रोल या फिर 'गली बॉय' (Gully Boy) में रैपर का किरदार निभाकर चौंका दिया है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) किसी भी रोल में यूं ढल जाते हैं, जिसके बारे में किसी को पता भी नहीं चल पाता. बात करें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) की तो पिछले हफ्ते वेलेन्टाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म पहले हफ्ते में 100 करोड़ के बिल्कुल करीब ही रह पाई. हालांकि गुरुवार की कमाई के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ इस फिल्म आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी दमदार रोल में नजर आ रही हैं.
रणवीर सिंह अब फिल्मों के लिए नहीं लेंगे फीस, जानें क्या है वजह
#GullyBoy is getting substantial chunk of revenue from metros... Mumbai circuit is super-strong... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr, Mon 8.65 cr, Tue 8.05 cr. Total: ₹ 89.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2019
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'गली बॉय' ने गुरुवार को 19.40 करोड़, शुक्रवार को 13.10 करोड़, शनिवार को 18.65 करोड़, रविवार को 21.30 करोड़, सोमवार को 8.65 करोड़ और मंगलवार को 8.05 करोड़ कमा पाई. कुल 6 दिन की कमाई को जोड़ लिया जाए तो 89.15 करोड़ रुपए कमा चुकी है. रोजाना के आंकड़ों को देखते हुए एक अनुमान के अनुसार बुधवार को करीब 7 से 9 करोड़ रुपए के बीच कलेक्शन कर सकती है. फिलहाल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) से कमाई लगातार जोरों पर है.
#GullyBoy is having an incredible run #Overseas... Has crossed $ 3 million in USA+Canada, while #Overseas total till Tue [19 Feb 2019] is approx $ 6 million [₹ 42.70 cr]... Breakup:
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2019
USA+Canada: $ 3 mn
UAE+GCC: $ 1.231 mn
UK: $ 430k
Australia: A$ 542k
Ajay Devgn ने बेटी को ट्रोल करने पर कहा, मुझे लेकर राय बनाएं, मेरे बच्चों को लेकर नहीं
पहले वीकेंड पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली फिल्म अब 100 करोड़ के करीब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली है. इस तरह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है, और यह रणवीर सिंह के लिए खुशखबरी है क्योंकि रणवीर सिंह की बैक टू बैक यह दूसरी सोलो हिट है. 'गली बॉय (Gully Boy)' का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भरा सफर जारी हैं. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'गली बॉय (Gully Boy)' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. 'गली बॉय' ने पहले दिन 19.40 करोड़ रुपये कमाए थे. इतना ही नहीं, रणवीर सिंह की फिल्म का विदेशों में भी खूब बोल-बाला है. 6 दिन में करीब 42.70 करोड़ रुपए की कमाई सिर्फ ओवरसीज से कर लिया.
देखें ट्रेलर-
अक्षय कुमार ने लड़कियों को सिखाए सेल्फ डिफेंस मूव्स, अब छेड़खानी करने वालों की खैर नहीं- देखें Video
'गली बॉय' (Gully Boy) वैलेंटाइन्स डे के दिन रिलीज हुई थी, और इश्क का दिन होने की वजह से इस इंस्पिरेशनल फिल्म को अच्छी ओपनिंग भी लगी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार को कायम रखा है. रणवीर सिंह की एक्टिंग की फिल्म में खूब तारीफ की गई है और उनका रैपर अंदाज सबको पसंद आया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं