विज्ञापन
This Article is From May 25, 2022

रसगुल्ला खिलाने पर दुल्हन पर भड़का दूल्हा, स्टेज पर ही दबोचा बाल और मुंह, फिर किया कुछ ऐसा कि लोगों की उड़ी हवाइयां

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन जब दूल्हे को रसगुल्ला खिलाती है तो वह गुस्से में आ जाता है. इसके बाद बीच स्टेज जो वह करता है, उसे देख लोगों के तोते उड़ गए हैं.

रसगुल्ला खिलाने पर दुल्हन पर भड़का दूल्हा, स्टेज पर ही दबोचा बाल और मुंह, फिर किया कुछ ऐसा कि लोगों की उड़ी हवाइयां
रसगुल्ला खिलाने पर दुल्हन पर भड़क गया दूल्हा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों में शादियों को बड़े ही भव्य और अलग अंदाज में दिखाया जाता है, लेकिन असल में जो शादियां होती हैं, उस दौरान कई ऐसी घटनाएं भी घट जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. खासकर सोशल मीडिया में इस तरह के बहुत से वीडियोज देखने के लिए मिल जाते हैं. इसी तरह का एक शादी वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक दूल्हा जबरदस्ती दुल्हन को उसके बालों से पकड़कर उसे रसगुल्ला खिलाते हुए दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया में लोग जमकर दूल्हे पर गुस्सा निकाल रहे हैं.

सोशल मीडिया में जो दूल्हे द्वारा दुल्हन को जबरदस्ती मिठाई खिलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि स्टेज पर पहले दुल्हन दूल्हे को रसगुल्ला खिलाती है. इसके बाद जब दूल्हे की रसगुल्ला खिलाने की बारी आती है, तो बालों से वह दुल्हन को पकड़ लेता है और दुल्हन के मुंह में जबरदस्ती रसगुल्ले को ठूंस देता है. सबसे बड़ी बात है कि दूल्हा-दुल्हन के आसपास जो लोग मौजूद हैं, वे भी दूल्हे के इस व्यवहार को देखकर बिल्कुल भी हैरान नहीं दिखते. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स भी इस पर बड़ी हैरानी व्यक्त कर रहे हैं.

एक यूजर ने इस शादी वाले वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि जब शुरुआत में ही दूल्हे का व्यवहार ऐसा है तो आने वाले समय में दुल्हन की जिंदगी कैसी होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. उसी तरह से एक और यूजर ने दूल्हे को बड़ा ही हिंसक आदमी बताया है और लिखा है कि यह कोई मजाक नहीं, बल्कि गाली है. साथ ही यह आने वाले समय का संकेत भी है. एक यूजर ने लिखा है कि उसे यकीन नहीं हो रहा कि दुल्हन के परिवार वालों ने ऐसा होने दिया और उन्होंने कुछ भी नहीं किया.

इसे भी देखें :एयरपोर्ट पर नजर आईं पूजा हेगड़े

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Angry Groom, Angry Groom Video, Viral Wedding Video, Wedding Funny Vidoes, Indian Wedding Funny Videos, Groom Angry On Bride, Groom Slaps Bride, Groom Bride Fight Video, Groom Angry On Bride Video, Varmala Funny Video, Varmala Fight Video, वरमाला के फनी वीडियो, वरमाला पर लड़ाई का वीडियो, दूल्हे को आया गुस्सा, दूल्हे को दुल्हन पर आया गुस्सा, Viral Video, Wedding Funny Fights, Wedding Funny Fights India, Wedding Funny Fights Video, Angry Bride, Angry Bride Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com