
बॉलीवुड के आइकॉनिक स्क्रीन जोड़ियों में रवीना टंडन और गोविंदा का नाम जरुर आता है, जिन्होंने 90 के दशक में कभी ना भूलने वाली फिल्में और चार्टबस्टर गानों से दर्शकों को एंटरटेन किया. वहीं इससे बॉलीवुड की अगली पीढ़ी भी कनेक्शन जोड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अपने मम्मी और पापा के 23 साल पुराने गाने अखियों से गोली मारे पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोग बोल रही हैं कि इस गाने को जरुर रिक्रिएट करना चाहिए.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राशा थडानी सुपरस्टार गोविंदा के बेटे यशवर्धन को बर्थडे विश करने के लिए एक अनदेखी झलक दिखाती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, अजय देवगन की आजाद से डेब्यू करने वाली राशा ने यशवर्धन के साथ एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेल्फी शेयर की. इसके बाद अगली स्टोरी में दोनों एक पार्टी में साल 2002 में आए अखियों से गोली मारे गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
यह आइकॉनिक गाना दोनों स्टारकिड के पेरेंट्स गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म का है तो फैंस का रिएक्शन देना तो बनता है. एक यूजर ने लिखा, तमन्ना है कि अखियों से गोली मारे 2 में इस जोड़ी को देख पाएंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, ओल्ड इज गोल्ड. तीसरे यूजर ने लिखा, बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह.

गौरतलब है कि राशा थडानी ने इस साल अजय देवगन की पीरियड फिल्म आजाद से अमान देवगन के साथ डेब्यू किया है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. लेकिन राशा का ऊई अम्मा गाना काफी पॉपुलर रहा. वहीं यशवर्धन की बात करें तो फैंस गोविंदा के बेटे का बॉलीवुड डेब्यू देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि कई रियलिटी शो में वह नजर आ चुके हैं, जिसके चलते फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं