बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाया. सलमान ने अपने कुकिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए "भाऊ की भेल" का एक स्वादिष्ट प्लेट बनाया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान रितेश देशमुख के लिए प्लेट बना रहे हैं. सोमवार को एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुपरस्टार को भेल बनाने के लिए अलग-अलग स्ट्रीट फूड की चीज़ों को मिलाते हुए देखा जा सकता है.
नेलिया देशमुख ने कैप्शन में लिखा, "@beingsalmankhan जैसा कोई नहीं है, वह आपको घर जैसा महसूस कराने और आपको खास महसूस कराने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. इस बार उन्होंने बिल्कुल स्वादिष्ट 'भाऊ की भेल' परोसी. हम आपसे प्यार करते हैं." सिनेमा के अलावा वह टीवी पर 'बिग बॉस' से घर घर लोकप्रिय हैं. उनके करियर में विवाद और उतार-चढ़ाव भी आए हैं, फिर भी उनका स्टार पावर बरकरार रहा है.
एक अन्य वीडियो में सलमान बच्चों के साथ अपने जन्मदिन पर मस्ती करते दिख रहे हैं. वह अपनी भतीजी आयत के साथ फेरिस व्हील की सवारी करके मामा की ड्यूटी निभाते दिखे. एक्टर पूरी तरह से एन्जॉय करते हुए दिखे, बच्चे की तरह हंस रहे थे और पूरी राइड के दौरान आयत को हंसा रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं