
जब दिल्ली के शाहरुख खान का दिल गौरी छिब्बर पर आ अटका था, तो एक्टर ने सोच लिया था कि वह उन्हें ही अपनी दुल्हन बनाएंगे. हालांकि, गौरी, शाहरुख को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रही थीं, लेकिन किंग खान ने जैसे-तैसे गौरी को अपने रंग में रंग लिया, लेकिन अब बात थी, घरवालों को मनाने की, क्योंकि गौरी के घरवाले शाहरुख को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे. 'किंग खान' मुस्लिम धर्म से हैं, तो इस पर गौरी की फैमिली को ज्यादा आपत्ति थी. वहीं, फराह खान के शो में एक बार गौरी के भाई विक्रांत छिब्बर पहुंचे थे. इस शो में शाहरुख खान भी थे. शो में विक्रांत ने बताया था कि वह किंग खान की एंकल तोड़ना चाहते थे.
शाहरुख को मारना चाहते थे गौरी के भाई
जब शो में फराह खान ने विक्रांत से पूछा, 'कभी तुम्हें पता था कि यह तुम्हारी बहन को लाइन मार रहा है? इस पर विक्रांत ने कहा, 'मुझे किसी ने बताया था कि यह वही शाहरुख खान है, तो शक हुआ था'. तो फिर फराह ने पूछा, 'शक हुआ था कि यही लाइन मार रहा है. फिर विक्रांत ने बताया, 'बिल्कुल मुझे आइडिया था कि ये वही है, लाल रंग के निक्कर पहनते थे, जब यह गोल करने के भागते थे, तो इनके गिट्टों को तोड़ना चाहता था'. फिर फराह ने शाहरुख से पूछा, शाहरुख आपको पता था कि यह गौरी के भाई हैं? इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'हां, इसलिए मैंने पांच गोल किए, वरना मैं 20 गोल करता'. शाहरुख के इतना कहने पर शो में सभी जोर-जोर से हंसने लगे.
कब शुरू हुई थी शाहरुख-गौरी की लव स्टोरी?
गौरतलब है कि शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी साल 1984 में ही शुरू हो गई थी. यह दोनों दिल्ली में एक पार्टी में मिले थे. उस वक्त शाहरुख की उम्र 18 और गौरी की 14 साल थी. शाहरुख खान और गौरी ने घरवालों को मनाने के बाद 25 अक्टूबर 1991 में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही रिवाजों से शादी रचाई. शादी के बाद शाहरुख अपना करियर बनाने में जुट गए और कामयाब होने के बाद साल 1997 में उन्हें आर्यन खान के रूप में पहली संतान हुई. फिर 22 मई 2000 में शाहरुख-गौरी के घर बेटी सुहाना खान पैदा हुईं. वहीं, 27 मई 2013 को अबराम का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं